हैदराबाद: 'महाराजा' के डायरेक्टर निथिलन समीनाथन ने रजनीकांत से मुलाकात की. मुलाकात के बाद डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर थलाइवा के साथ तस्वीरें शेयर की है.स साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार के साथ खास मुलाकात का अनुभव साझा किया है.
2 अगस्त को डायरेक्टर ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर थलाइवा के साथ खास मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की है. पहली तस्वीर में रजनीकांत डायरेक्टर के कंधे पर हाथ रखकर कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों को सोफे पर बैठकर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.
Dear super star @Rajinikanth sir, thank you for the charismatic meeting. it was like reading a novel of life, experience, understanding of the way of living from the golden hands of Kollywood..
— Nithilan Saminathan (@Dir_Nithilan) August 2, 2024
I am awestruck by your hospitality and humility. I am touched to know how much you… pic.twitter.com/HbcvFsBLR4
इस खास मुलाकात को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'इस करिश्माई मुलाकात के लिए थैंक्यू. यह कॉलीवुड के सुनहरे हाथों से जीवन, अनुभव, जीने के तरीके की समझ का नॉवेल पढ़ने जैसा था. मैं आपके आतिथ्य और विनम्रता से बेहद खुश हूं. मैं यह जानकर खुशी हो रही है कि आप महाराजा से कितना प्यार करते थे. एक बार फिर धन्यवाद और थलाइवर अमर रहें.'
'महाराजा' सेतुपति की 50वीं फिल्म है. इस फिल्म में उनके असाधारण अभिनय को दिखाया गया है. निथिलन स्वामीनाथन की निर्देशित इस फिल्म में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और अन्य भी हैं. यह फिल्म 14 जून को रिलीजी हुई और अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम पर स्ट्रीम हो रही है.