मुंबई : अनंत-राधिका की शादी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने दस्तक दी थी. यहां कोई बारात तो कोई स्टेज पर जमकर नाचा. अब अनंत राधिका की शादी से बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का शानदार डांस का वीडियो सामने आया है. माधुरी यहां शादी में अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थी. माधुरी ने बाकी स्टार्स की तरह शादी में जमकर डांस किया. अनंत-राधिका की लग्न से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ अपनी ही मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म खलनायक के हिट सॉन्ग चोली के पीछे क्या है पर डांस करती दिख रही हैं.
#WATCH | Actor Madhuri Dixit Nene shakes a leg at Anant Ambani-Radhika Merchant's wedding ceremony in Mumbai pic.twitter.com/LPwPKiVXqe
— ANI (@ANI) July 12, 2024
चोली के पीछे क्या है पर डांस
माधुरी दीक्षित का पति संग सॉन्ग चोली के पीछे क्या है पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. इस वीडियो में माधुरी को पति संग मैचिंग गोल्डन और क्रीम रंग के कॉस्ट्यूम देखा जा रहा है. वहीं, जब माधुरी डांस करने के लिए उतरीं तो डीजे वाले बाबू ने उनका गाना बजा दिया 'चोली के पीछे क्या है, चोली के पीछे, चुनरी के नीचे क्या है, चुनरी के नीचे, ओह चोली में दिल है मेरा, चुनरी में दिल है मेरा...ये दिल में दूंगी मेरे यार को...यार को...आएएएए'. अब कमाल की बात यह है कि माधुरी ने सेम एक्सप्रेशन के साथ अपनी इस सुपरहिट गाने पर एक बार फिर गजब ढा दिया है.
बता दें, माधुरी दीक्षित का यह गाना आज भी शादी-पार्टियों में बजता है. ऐसे में अनंत-राधिका की शादी में यह गाना कैसे छूट सकता था. माधुरी दीक्षित के फैंस के लिए यह वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. फैंस ने इस वीडियो पर अब प्यार बरसाना शुरू कर दिया है. एक फैन ने लिखा है, 'आज भी मोहिनी की उसी अदा में नाच रही हैं'. एक फैन लिखता है, धक-धक गर्ल के एक्सप्रेशन देख मैं तो पिघल गया. एक और फैन लिखता है, शादी किसी की भी हो, लेकिन माधुरी मैम ने गजब ढा दिया.