हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए दक्षिण के राज्य तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर मतदान हो रहा है. अपने मताधिकार को प्रयोग करने के लिए लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. आज, 13 मई को 'आरआरआर' के डायरेक्टर एसएस राजामौली अपने बेटे एसएस कार्तिकेय के साथ पोलिंग बूथ पर देखा. वहीं, ऑस्कर विनर एमएम कीरावानी और श्रीकांत को भी जुबली हिल्स के पोलिंग बूथ पर स्पॉट किया गया. चारों के के वोट डालने का वीडियो सामने आया है.
आरआरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली अपने बेटे एसएस कार्तिकेय के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. पिता-बेटे को वोट डालते हुए कैमरे में कैद किया गया. अपना वोट डालने के बाद डायरेक्ट एसएस राजामौली मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'देश को दिखाएं कि हम जिम्मेदार हैं और हमें परवाह है. प्लीज घर से बाहर आएं और वोट दें.'
डायरेक्टर के बेटे, एसएस कार्तिकेय ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और अपने वोट का प्रयोग करें. यह हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसे पूरा करने की जरूरत है.'
एसएस राजामौली और उनके बेटे कार्तिकेय ने इंस्टाग्राम पर संयुक्त रूप से एक पोस्ट साझा किया है और कैप्शन में लिखा, 'दुबई से उड़ान भरी. एयरपोर्ट से सीधे मतदान केंद्र पहुंचे, इसलिए थका हुआ लग रहा हूं. हो गया. आप?
एमएम कीरावनी
एमएम कीरावनी ने भी देश की जनता से वोट देने के अपील की है. उन्होंने कहा, 'आपको वोट देना ही होगा क्योंकि आप लोकतंत्र में हैं.' अब तक, चिरंजीवी, पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन समेत कई सेलेब्स ने वोट डाला है.