मुंबई: पूरे देश में लोकसभा चुनाव का 5 चरण 20 मई को है, जिसमें महाराष्ट्र में भी वोटिंग होनी है. इसके पहले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर देश की जनता को अपनी उंगलियों पर स्याही लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया है. यानि उन्होंने सभी देशवासियों को बढ़कर चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की है.
सोशल मीडिया पर SRK ने की ये अपील
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आइए एक भारतीय के रूप में अपना कर्तव्य निभाएं और अपने देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें. आगे बढ़ें, वोट देने के हमारे अधिकार को बढ़ावा दें'. वहीं SRK की पोस्ट निश्चित रूप से उनके फैंस के लिए इंस्पिरेशन का काम करेगी.
फैंस को आई 'जवान' की याद
वोटिंग के बारे में SRK की पोस्ट पर रिएक्शन करते हुए उनके कई फैंस ने उनकी ब्लॉकबस्टर 'जवान' से उनका मोनोलॉग शेयर किया. जिसमें उन्होंने चुनाव को लेकर दो मिनट लंबा एक भाषण दिया. उन्होंने इसमें मतदान को लेकर बात की और बताया कि सही उम्मीदवार का चुनाव करना कितना जरूरी है. जो जाति, धर्म या नस्ल को लेकर कोई भेदभाव नहीं रखता. वीडियो में जनता को कह रहे हैं कि उन्हें पूरा हक है चुनाव में खड़े उम्मीदवारों से सवाल पूछने का. उनसे पूछो कि वे अगले 5 सालों में आपके लिए क्या करेंगे. यदि परिवार में कोई बीमार पड़ जाए तो आप उसके इलाज के लिए क्या करेंगे? मुझे नौकरी दिलाने के लिए आप क्या करेंगे?
सलमान खान ने भी की अपील
इससे पहले शुक्रवार को, शाहरुख के करीबी दोस्त और सुपरस्टार सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने जनता से अपील की कि वे चल रहे चुनावों में जरूर वोट करने जाएं. उन्होंने लिखा, 'मैं साल में 365 दिन एक्सरसाइज करता हूं, चाहे कुछ भी हो और अब मैं 20 मई को अपने वोट का प्रयोग करने जा रहा हूँ, चाहे कुछ भी हो. तो जो करना है करो यार, लेकिन जाओ और वोट करो और अपनी भारत माता को परेशान मत करो.. भारत माता की जय.
मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर 5वें चरण में चुनाव होने हैं 5. 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाले सात चरणों में हो रहे हैं. जिसका रिजल्ट 4 जून को अनाउंस किया जाएगा.