मुंबई : मशहूर फिल्ममेकर और टॉक शो कॉफी विद करण के एकमात्र होस्ट करण जौहर एक बार फिर अपना विवादित शो लेकर पहुंच रहे हैं. करण जौहर ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है. मगर इस टॉक शो कॉफी विद करण के चाहनेवालों को इसके लिए लंबा इंतजार करना पडे़गा. करण जौहर इस साल अपने शो कॉफी विद करण का सीजन 9 नहीं ला रहे हैं. करण जौहर ने इसकी वजह भी बताई है.
करण जौहर इस साल कॉफी विद करण से ब्रेक लेने जा रहे हैं. इसकी वजह में बताते हुए करण जौहर ने कहा है वह कॉफी विद करण का फ्लेवर बदलने में लगे हैं और इसके लिए एक साल का समय लगेगा और कॉफी विद करण सीजन 9 अब अगले साल 2025 के हाफ में आएगा. इसका मतलब है कि करण जौहर अपने इस शो और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
कॉफी विद करण का 8वां सीजन था बोर
करण जौहर ने इस इंटरव्यू में बताया कि कॉफी विद करण का 8वां सीजन उनके नजरिए में कमजोर था. करण ने कहा, मुझे मेरे शो का 8वां सीजन कुछ खास नहीं लगा, मैंने 8वें सीजन के कई एपिसोड देखे और मैं खुद बोर हो रहा था, मैं उस पल सोच रहा था कि मैं यब सब क्यों कर रहा हूं, मुझे रैपिड फायर में सवालों के अच्छे जवाब नहीं मिले, मैं ही हैम्पर घर ले जाता हूं, क्योंकि कोई भी इसे जीतने के लिए डिजर्व नहीं करता है'.
कैसा होगा कॉफी विद करण 9?
करण जौहर ने इस इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि कॉफी विद करण अब नए फ्लेवर के साथ आएगा. बता दें, करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने इस टॉक शो से भी दुनियाभर में मशहूर हैं.