मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 3 का बहुत जल्द आगाज होने जा रहा है. बिग बॉस के ओटीटी वर्जन के तीसरे सीजन को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान नहीं बल्कि बॉलीवुड के 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर होस्ट करने जा रहे हैं. बीती 18 जून की रात शो का प्रीमियर हुआ था, जहां शो के होस्ट अनिल कपूर भी मौजूद थे. आज 19 जून को शो का कंटेस्टेंट्स वाला पहला प्रोमो जारी हुआ है. प्रोमो में बिग बॉस ओटीटी 3 की पहली कंटेस्टेंट का चेहरा सामने आ गया है. इस प्रोमो में दिल्ली की चंद्रिका गेरा दीक्षित उर्फ 'वड़ा पाव गर्ल' की एंट्री हुई है. आइए जानते हैं कौन हैं चंद्रिका गेरा दीक्षित ?
प्रोमो में दिखा 'वड़ा पाव गर्ल' दबंग अंदाज
जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर जारी हुए प्रोमो में 'वड़ा पाव गर्ल' कहती दिख रही हैं. 'मेरे कदमों ने रफ्तार पकड़ी तो लोग मुझे रोकने आ गए, लेकिन झुकना और रुकना मुझे आता नहीं, लाइफ में अपने काम और फैमिली को हमेशा ऊपर रखा है, लेकिन सवाल उठाने वालों को हमेशा निशाने पर रखा है, तो अपनी पर्सनैलिटी को आप सभी के सामने लाने के लिए मैं आ रही हूं बिग बॉस के घर में'.
कौन हैं 'वड़ा पाव गर्ल'?
बता दें, दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' बिग बॉस ओटीटी 3 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. चंद्रिका गेरा दीक्षित सोशल मीडिया स्टार हैं. 'वड़ा पाव गर्ल' दिल्ली के सैनिक विहार में एक वड़ा पाव का ठेला लगाती हैं, लेकिन ठेला लगाने से पहले 'वड़ा पाव गर्ल' हल्दीराम कंपनी में काम करती थी. वहीं, उनके पति यश गेरा रैपिडो में काम करते थे.
यहां आया लाइफ में टर्न
वह बीमार पड़ी तो नौकरी छोड़ दी और ठीक होने के बाद काम का कोई ऑप्शन नहीं दिखा तो दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में वड़ा पाव का ठेला लगा लिया. वहीं, एक फूड व्लॉगर ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और वह रातों-रात स्टार बन गईं. इस वीडियो के बाद चंद्रिका की खूबसूरती और उनके वड़ा पाव बेचने के अंदाज ने लोगों का खींचा और दिन-ब-दिन बढ़ते कस्टमर से इनकी कमाई लाखों में पहुंच गई. अब वह दुनियाभर में मशहूर डॉली चायवाला के साथ भी कौलेब कर चुकी हैं और आज 'वड़ा पाव गर्ल' 70 लाख की गाड़ी में घूमती हैं.
ये भी पढ़ें : |