ETV Bharat / entertainment

'किंग' की रिलीज डेट आई सामने, ईद 2026 पर धमाका करेगी शाहरुख-सुहाना की फिल्म - King Release Date - KING RELEASE DATE

SRK's King Release Date : शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म किंग की रिलीज डेट सामने आ गई है. जानिए कब रिलीज होने जा रही है फिल्म.

King Release Date
'किंग' की रिलीज डेट आई सामने (IANS/ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 13, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 5:56 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान स्टारर फिल्म 'किंग' का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से है. शाहरुख खान ने साल 2023 में फिल्म पठान, जवान और डंकी दी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट निकलीं. शाहरुख खान ने अपनी इन तीनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. मौजूद साल में शाहरुख खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, उनकी फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा तेज हैं. अब इस फिल्म की रिलीज डेट (King Release Date) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन को विलेन के रोल में देखा जाएगा और फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष की कर रहे हैं. फिल्म कथिततौर पर ईद 2026 के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस पर अभी मेकर्स ने कोई पुष्टि नहीं की है.

अनिरुद्ध देंगे फिल्म का म्यूजिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान फिल्म जवान के म्यूजिक से काफी प्रभावित हुए और वह अपनी अपकमिंग फिल्म में भी म्यूजिक से धमाल करना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने फिल्म किंग के लिए अनिरद्ध को चुना है. सुजॉय घोष के निर्देशन में तैयार हो रही फिल्म किंग एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे. सुजॉय इस फिल्म में दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक की तलाश में हैं, जो अनिरुद्ध पर जाकर रुकी है. हालांकि मेकर्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान एक डॉन की भूमिका में होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान 2024 के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे.

शाहरुख का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों- पठान, जवान और डंकी के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. पठान जनवरी 2023 में रिलीज हुई, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी खास रोल में थे. दूसरी ओर, जवान सितंबर 2023 में रिलीज हुई. इसमें नयनतारा, दीपिका पादुकोण, रिद्धि डोगरा और विजय सेतुपति खास रोल में थे. दो मेगा रिलीज के बाद, शाहरुख खान दिसंबर 2023 में डंकी के साथ सिनेमाघरों में लौटे जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद : शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान स्टारर फिल्म 'किंग' का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से है. शाहरुख खान ने साल 2023 में फिल्म पठान, जवान और डंकी दी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट निकलीं. शाहरुख खान ने अपनी इन तीनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. मौजूद साल में शाहरुख खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, उनकी फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा तेज हैं. अब इस फिल्म की रिलीज डेट (King Release Date) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन को विलेन के रोल में देखा जाएगा और फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष की कर रहे हैं. फिल्म कथिततौर पर ईद 2026 के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस पर अभी मेकर्स ने कोई पुष्टि नहीं की है.

अनिरुद्ध देंगे फिल्म का म्यूजिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान फिल्म जवान के म्यूजिक से काफी प्रभावित हुए और वह अपनी अपकमिंग फिल्म में भी म्यूजिक से धमाल करना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने फिल्म किंग के लिए अनिरद्ध को चुना है. सुजॉय घोष के निर्देशन में तैयार हो रही फिल्म किंग एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे. सुजॉय इस फिल्म में दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक की तलाश में हैं, जो अनिरुद्ध पर जाकर रुकी है. हालांकि मेकर्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान एक डॉन की भूमिका में होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान 2024 के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे.

शाहरुख का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों- पठान, जवान और डंकी के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. पठान जनवरी 2023 में रिलीज हुई, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी खास रोल में थे. दूसरी ओर, जवान सितंबर 2023 में रिलीज हुई. इसमें नयनतारा, दीपिका पादुकोण, रिद्धि डोगरा और विजय सेतुपति खास रोल में थे. दो मेगा रिलीज के बाद, शाहरुख खान दिसंबर 2023 में डंकी के साथ सिनेमाघरों में लौटे जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 13, 2024, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.