ETV Bharat / entertainment

Toxic Shoot Day 1: लाइटमैन ने दिखाया क्लैप बोर्ड, यश ने शुरू की 'टॉक्सिक' की शूटिंग, सामने आईं सेट से तस्वीरें - Yash Toxic Shooting - YASH TOXIC SHOOTING

Yash Begins Toxic Shooting : सुपरस्टार यश ने अपनी अगली फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग शुरू कर दी है. आज यश ने सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह फिल्म में किस लुक में दिखेंगे नजर आ रहा है.

KGF star Yash Begins Toxic Shooting
सुपरस्टार यश (TEASER POSTER)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 8, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 11:50 AM IST

हैदराबाद : केजीएफ स्टार यश के फैंस के लिए 8 अगस्त की सुबह बड़ी गुडन्यूज लेकर आई है. यश ने अब अपनी नई फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग शुरू कर दी है. आज 8 अगस्त की सुबह यश ने सोशल मीडिया पर सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है. आज सुबह फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. यश स्पोर्टिंग लुक में दिख रहे हैं और फिल्म से यह उनका फर्स्ट लुक भी है.

टॉक्सिक से आया यश का फर्स्ट लुक

टॉक्सिक के लिए यश ने अपने बालों को छोटा किया है और साथ ही बियर्ड लुक में दिख रहे हैं. इस तस्वीर में यश को जींस और व्हाइट शर्ट में देखा जा रहा है. एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर यश ने लिखा है, टॉक्सिक का सफर शुरू'.

लाइटमैन ने दिखाया क्लैप बोर्ड

वहीं, टॉक्सिक के मुहूरत पर फिल्म से जुड़े लाइटमैन ने क्लैप बोर्ड दिखाया है. वहीं, टॉक्सिक सेट से पूजा सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें यश फिल्म टॉक्सिक की टीम के साथ दिख रहे हैं.

फिल्म शुरू करने से पहले टेका माथा

बता दें, फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग शुरू करने से पहले यश ने कर्नाटक के कई मंदिरों में माथा टेका. इसमें फिल्म के प्रोड्यूसर वेंकट के नारायण और उनकी फैमिली भी साथ में नजर आई थी. अपनी आध्यात्मिक जर्नी में वह श्री सदाशिव रुद्र सूर्या मंदिर, धर्मस्थल के श्री मंजूनाथेश्वर मंदिर, सुब्रमन्या में कुकु सुब्रमन्या मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया. यश और टॉक्सिक की पूरी टीम फिल्म की एक शुभ शुरुआत में आस्था रखती है.

फिल्म में क्या होगा यश का रोल?

बता दें, यश ने अभी तक फिल्म के बारे में कुछ नहीं बोला है. पर रिपोर्ट्स की मानें तो यश फिल्म में एक अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में नजर आते हैं, लेकिन में इसमें मॉर्डन और ग्लोबल अप्रोच देखने को मिलेगा. वहीं, टीजर में नजर आया यश का अंदाज सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स से प्रेरित है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो में यश के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आ सकती हैं. तमिल फिल्मों की सुपरहिट लेडी नयनतारा फिल्म में यश की बहन का किरदार करेंगी. फिल्म को गीतू मोनदास डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'टॉक्सिक' में कैसा होगा सुपरस्टार यश का लुक, हेयर स्टाइलिस्ट एलेक्स विजयकांत ने किया खुलासा - Yash Toxic Look


'टॉक्सिक' का दूसरा शेड्यूल शुरु होने से पहले यश ने फैमिली संग किए इस खास मंदिर में दर्शन, प्रोड्यूसर भी दिखे साथ - Superstar Yash


हैदराबाद : केजीएफ स्टार यश के फैंस के लिए 8 अगस्त की सुबह बड़ी गुडन्यूज लेकर आई है. यश ने अब अपनी नई फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग शुरू कर दी है. आज 8 अगस्त की सुबह यश ने सोशल मीडिया पर सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है. आज सुबह फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. यश स्पोर्टिंग लुक में दिख रहे हैं और फिल्म से यह उनका फर्स्ट लुक भी है.

टॉक्सिक से आया यश का फर्स्ट लुक

टॉक्सिक के लिए यश ने अपने बालों को छोटा किया है और साथ ही बियर्ड लुक में दिख रहे हैं. इस तस्वीर में यश को जींस और व्हाइट शर्ट में देखा जा रहा है. एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर यश ने लिखा है, टॉक्सिक का सफर शुरू'.

लाइटमैन ने दिखाया क्लैप बोर्ड

वहीं, टॉक्सिक के मुहूरत पर फिल्म से जुड़े लाइटमैन ने क्लैप बोर्ड दिखाया है. वहीं, टॉक्सिक सेट से पूजा सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें यश फिल्म टॉक्सिक की टीम के साथ दिख रहे हैं.

फिल्म शुरू करने से पहले टेका माथा

बता दें, फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग शुरू करने से पहले यश ने कर्नाटक के कई मंदिरों में माथा टेका. इसमें फिल्म के प्रोड्यूसर वेंकट के नारायण और उनकी फैमिली भी साथ में नजर आई थी. अपनी आध्यात्मिक जर्नी में वह श्री सदाशिव रुद्र सूर्या मंदिर, धर्मस्थल के श्री मंजूनाथेश्वर मंदिर, सुब्रमन्या में कुकु सुब्रमन्या मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया. यश और टॉक्सिक की पूरी टीम फिल्म की एक शुभ शुरुआत में आस्था रखती है.

फिल्म में क्या होगा यश का रोल?

बता दें, यश ने अभी तक फिल्म के बारे में कुछ नहीं बोला है. पर रिपोर्ट्स की मानें तो यश फिल्म में एक अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में नजर आते हैं, लेकिन में इसमें मॉर्डन और ग्लोबल अप्रोच देखने को मिलेगा. वहीं, टीजर में नजर आया यश का अंदाज सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स से प्रेरित है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो में यश के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आ सकती हैं. तमिल फिल्मों की सुपरहिट लेडी नयनतारा फिल्म में यश की बहन का किरदार करेंगी. फिल्म को गीतू मोनदास डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'टॉक्सिक' में कैसा होगा सुपरस्टार यश का लुक, हेयर स्टाइलिस्ट एलेक्स विजयकांत ने किया खुलासा - Yash Toxic Look


'टॉक्सिक' का दूसरा शेड्यूल शुरु होने से पहले यश ने फैमिली संग किए इस खास मंदिर में दर्शन, प्रोड्यूसर भी दिखे साथ - Superstar Yash


Last Updated : Aug 8, 2024, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.