ETV Bharat / entertainment

'छावा' के टीजर में पति विक्की कौशल की दहाड़ देख हिलीं कैटरीना कैफ, बोलीं- Raw Brutal and Glorious - Katrina kaif Chhaava Teaser - KATRINA KAIF CHHAAVA TEASER

Katrina kaif reacts to Chhaava Teaser: कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा के आज रिलीज हुए टीजर पर रिएक्शन दिया है. कैटरीना कैफ छावा के टीजर को देख पूरी तरह से शॉक्ड हो गई हैं.

Katrina kaif reacts to Chhaava Teaser
Katrina kaif (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 19, 2024, 7:57 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार विक्की कौशल अब अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म छावा की रिलीज के लिए तैयार हैं. इससे पहले आज 19 अगस्त को फिल्म छावा का छा जाने वाला, रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर जारी हुआ है. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा के टीजर पर बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपना रिएक्शन दिया है. विक्की कौशल की स्टार वाइफ कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म छावा का टीजर शेयर किया है.

कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टास्टोरी पर फिल्म छावा का ट्रेलर शेयर कर लिखा है, रॉ, क्रूर, तेजस्वी कमेंट कर इसकी तारीफ की है. कैटरीना ने अपने इंस्टा स्टोरी पोस्ट में पति विक्की कौशल के साथ-साथ छावा के मेकर्स मडोक फिल्म्स, रश्मिका मंदाना, लक्ष्मण उटेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान को टैग किया है.

Katrina kaif
छावा टीजर पर कैटरीना कैफ का रिएक्शन (Katrina kaif IG Post)

छावा के बारे में

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में होंगे. रश्मिका मंदाना फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येशुबाई भोंसले के रोल में होंगी. फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और अक्षय खन्ना अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म छावा 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इस दिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल भी रिलीज होगी. इस फिल्म में भी रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस होंगी.

वहीं, कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया था. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थीं.

ये भी पढे़ं :

'छावा' Vs 'पुष्पा 2', बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल या अल्लू अर्जुन किसकी फिल्म करेगी RULE, यहां जानें - Chhaava vs Pushpa 2 the Rule


हैदराबाद : बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार विक्की कौशल अब अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म छावा की रिलीज के लिए तैयार हैं. इससे पहले आज 19 अगस्त को फिल्म छावा का छा जाने वाला, रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर जारी हुआ है. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा के टीजर पर बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपना रिएक्शन दिया है. विक्की कौशल की स्टार वाइफ कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म छावा का टीजर शेयर किया है.

कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टास्टोरी पर फिल्म छावा का ट्रेलर शेयर कर लिखा है, रॉ, क्रूर, तेजस्वी कमेंट कर इसकी तारीफ की है. कैटरीना ने अपने इंस्टा स्टोरी पोस्ट में पति विक्की कौशल के साथ-साथ छावा के मेकर्स मडोक फिल्म्स, रश्मिका मंदाना, लक्ष्मण उटेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान को टैग किया है.

Katrina kaif
छावा टीजर पर कैटरीना कैफ का रिएक्शन (Katrina kaif IG Post)

छावा के बारे में

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में होंगे. रश्मिका मंदाना फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येशुबाई भोंसले के रोल में होंगी. फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और अक्षय खन्ना अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म छावा 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इस दिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल भी रिलीज होगी. इस फिल्म में भी रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस होंगी.

वहीं, कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया था. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थीं.

ये भी पढे़ं :

'छावा' Vs 'पुष्पा 2', बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल या अल्लू अर्जुन किसकी फिल्म करेगी RULE, यहां जानें - Chhaava vs Pushpa 2 the Rule


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.