ETV Bharat / entertainment

जर्मनी से आई पत्नी कैटरीना कैफ की खूबसूरत तस्वीर, 'बैड न्यूज' एक्टर विक्की कौशल का दिल हुआ बाग-बाग - Katrina Kaif - KATRINA KAIF

Katrina Kaif Photo : कैटरीना कैफ ने जर्मनी से अपनी एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस पर फैंस के लाइक की भरमार है और विक्की कौशल का इस तस्वीर पर दिल बाग-बाग हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 2:20 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मौजूदा साल के पहले महीने जनवरी में फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस को किसी भी फिल्म ने नहीं देखा गया है. बीती 6 महीने से स्क्रीन से गायब होने के चलते कैटरीना को लेकर बार-बार अफवाह उड़ती रही हैं कि एक्ट्रेस पेट से हैं. हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वहीं, कैटरीना कैफ के स्टार हसबैंड विक्की कौशल अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज से चर्चा में हैं. इस बीच कैटरीना कैफ ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

कैटरीना कैफ ने अपनी यह स्टनिंग तस्वीर म्यूनिख (जर्मनी) से शेयर की है. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ को स्ट्राइप शर्ट में देखा जा रहा है. कैटरीना के पीछे के सीजन बेहद सुंदर और प्रकृति का साक्षात दर्शन हो रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर कैटरीना कैफ ने अपने फैंस और पति विक्की कौशल को गुड मॉर्निंग लिखा है. कैटरीना कैफ की इस तस्वीर को 5 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है. वहीं, विक्की कौशल ने स्टार वाइफ की इस तस्वीर पर कलरफुल हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.

विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना की तस्वीर पर रेड (प्यार), ऑरेंज (तारीफ और जॉय), पीला ( वफा और दोस्ती), ग्रीन (प्रकृति) और ब्लू हार्ट इमोजी (शांति) छोड़े हैं. विक्की ने पत्नी की एक तस्वीर पर अपने सभी अरमान सामने लाकर रख दिए हैं. बता दें, विक्की और कैटरीना के फैंस को बस उनके पेरेंट्स बनने का इंतजार है. कैटरीना कैफ की बार-बार प्रेग्नेंसी की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब जोर पकड़ा है.

लेकिन, कपल ने अभी तक अपने फैंस को उस गुडन्यूज का तोहफा नहीं दिया है, जिसका वह इंतजार कर रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा हो सकता है कि कैटरीना कैफ के बीते 6 महीने से स्क्रीन से दूर रहने का कारण फैंस के लिए गुडन्यूज तैयार करना हो. फिलहाल कैटरीना की झोली में लेटेस्ट कोई प्रोजेक्ट नहीं है.

वहीं, आगामी 19 जुलाई को विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज रिलीज होने जा रही है. फिल्म में विक्की कौशल, पंजाबी एक्टर एमी वर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें :

कैटरीना कैफ से नहीं हो रहा 'बैड न्यूज' का इंतजार, पति विक्की कौशल की फिल्म के ट्रेलर पर दिया ऐसा रिएक्शन - Katrina Kaif


'बैड न्यूज' के इस गाने पर विक्की कौशल का डांस देख बोलीं कैटरीना कैफ- कंट्रोल... - Katrina reacts to Vicky Dance


हैदराबाद : बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मौजूदा साल के पहले महीने जनवरी में फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस को किसी भी फिल्म ने नहीं देखा गया है. बीती 6 महीने से स्क्रीन से गायब होने के चलते कैटरीना को लेकर बार-बार अफवाह उड़ती रही हैं कि एक्ट्रेस पेट से हैं. हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वहीं, कैटरीना कैफ के स्टार हसबैंड विक्की कौशल अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज से चर्चा में हैं. इस बीच कैटरीना कैफ ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

कैटरीना कैफ ने अपनी यह स्टनिंग तस्वीर म्यूनिख (जर्मनी) से शेयर की है. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ को स्ट्राइप शर्ट में देखा जा रहा है. कैटरीना के पीछे के सीजन बेहद सुंदर और प्रकृति का साक्षात दर्शन हो रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर कैटरीना कैफ ने अपने फैंस और पति विक्की कौशल को गुड मॉर्निंग लिखा है. कैटरीना कैफ की इस तस्वीर को 5 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है. वहीं, विक्की कौशल ने स्टार वाइफ की इस तस्वीर पर कलरफुल हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.

विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना की तस्वीर पर रेड (प्यार), ऑरेंज (तारीफ और जॉय), पीला ( वफा और दोस्ती), ग्रीन (प्रकृति) और ब्लू हार्ट इमोजी (शांति) छोड़े हैं. विक्की ने पत्नी की एक तस्वीर पर अपने सभी अरमान सामने लाकर रख दिए हैं. बता दें, विक्की और कैटरीना के फैंस को बस उनके पेरेंट्स बनने का इंतजार है. कैटरीना कैफ की बार-बार प्रेग्नेंसी की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब जोर पकड़ा है.

लेकिन, कपल ने अभी तक अपने फैंस को उस गुडन्यूज का तोहफा नहीं दिया है, जिसका वह इंतजार कर रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा हो सकता है कि कैटरीना कैफ के बीते 6 महीने से स्क्रीन से दूर रहने का कारण फैंस के लिए गुडन्यूज तैयार करना हो. फिलहाल कैटरीना की झोली में लेटेस्ट कोई प्रोजेक्ट नहीं है.

वहीं, आगामी 19 जुलाई को विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज रिलीज होने जा रही है. फिल्म में विक्की कौशल, पंजाबी एक्टर एमी वर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें :

कैटरीना कैफ से नहीं हो रहा 'बैड न्यूज' का इंतजार, पति विक्की कौशल की फिल्म के ट्रेलर पर दिया ऐसा रिएक्शन - Katrina Kaif


'बैड न्यूज' के इस गाने पर विक्की कौशल का डांस देख बोलीं कैटरीना कैफ- कंट्रोल... - Katrina reacts to Vicky Dance


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.