मुंबई : आज पूर देश में 75वें गणतंत्र दिवस की धूम है. इस मौके पर बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने अपने फैंस के साथ-साथ सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर आकर दी है. इसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, साउथ स्टार महेश बाबू और जूनियर एनटीआर समेत कई इंडियन स्टार्स शामिल हैं. अब
बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी अपने फैंस को खास अंदाज में 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. इस खास मौके पर कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स फिल्म चंदू चैंपियन से वर्दी में तस्वीर साझा कर फैंस को गणतंत्र दिवस विश किया है.
बता दें, फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्में चंदू चैंपियन, आशिकी 3 और भूल भुलैया 3 से चर्चा में हैं. वहीं, 75वें गणतंत्र दिवस पर कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को विश करते हुए एक तोहफा भी पेश किया है. कार्तिक ने अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म चंदू चैंपियन से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह इंडियन आर्मी की ईएमई (Electronics and Mechanical Engineers) सिपाही की यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक आर्यन ने लिखा है, चैंपियन बनना हर हिंदुस्तानी के खून में हैं, जय हिंद, गणतंत्र दिवस की बधाई, चंदू चैंपियन.
चंदू चैंपियन के बारे में
बता दें, कार्तिक आर्यन ने बीते साल अपनी पिछली फिल्म सत्यप्रेम की कथा की रिलीज के बाद बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर कबीर खान के साथ फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग का पहला शेड्यूल लंदन में शुरू किया था. इसके बाद एक्टर और डायरेक्टर की इस जोड़ी ने एक के बाद एक सेट से कई तस्वीरें शेयर की थी. फिल्म चंदू चैंपियन मौजूदा साल 14 जून को रिलीज होगी.
ये भी पढे़ं : |