मुंबई : फिल्म 'चंदू चैंपियन' से चर्चा में बने हुए एक्टर कार्तिक आर्यन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्टर की फिल्म का कल यानि 18 मई को ट्रेलर रिलीज होने वाला है और इससे पहले एक्टर की जिंदगी में बड़ा तूफान आ गया है. दरअसल, हाल ही में मुंबई में आंधी-तूफान आया था, जिसमें सड़क पर लगा एक बड़ा होर्डिंग गिर गया था. इस हादसे में कई लोग घायल हुए और 16 लोगों ने बीच सड़क अपनी जान गंवाई दी है. अब खबर आई है कि मुंबई होर्डिंग क्रैश हादसे में कार्तिक ने अपने मामा-मामी को खो दिया है.
56 घंटे बाद मिले शव
यह घटना बीती 13 मई को मुंबई के इलाके घाटकोपर में हुई थी और 56 घंटे बाद कार्तिक के मामा-मामी के शव का पता चला है. गौरतलब है कि कार्तिक के मामा-मामी के शव की शिनाख्त उनकी अंगूठी से हुई है.
घर जा रहे थे कार्तिक के मामा-मामी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटायर्ड एयर ट्रैफिक कंट्रोल जनरल मैनेजर मनोज चंसोरिया (60) और उनकी पत्नी अनिता (59) की इस हादसे में मौत हो गई हैं. कार्तिक के मामा-मामी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके थे और वहीं यह जानलेवा होर्डिंग लगा हुआ था. कार्तिक के मामा-मामी के साथ यह हादसा उस वक्त हुए जब वे अपने घर मध्य प्रदेश वापस जा रहे थे.
अंतिम संस्कार में पहुंचे एक्टर
बताया जा रहा है कि कार्तिक के मामा-मामी को इस होर्डिंग के नीचे दबकर बेहद दर्दनीय मौत मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पहचान शक्ल से नहीं बल्कि उनकी अंगूठी और कार से हुई है. वहीं, कार्तिक आर्यन अपने अंकल-आंटी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. बता दें, इस हादसे में 74 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
बता दें, कल यानि 18 मई को कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है और वहीं, फिल्म 14 जून को रिलीज होगी.