ETV Bharat / entertainment

74 साल की कान्स में आईं इस हसीना की खूबसूरती की कायल हुईं करीना कपूर, बोलीं- आप जैसा कोई नहीं - Kareena Kapoor Khan - KAREENA KAPOOR KHAN

Kareena Kapoor Khan : 74 साल की उम्र में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट पर आई ये हॉलीवुड हसीना को देख करीना कपूर खान का दिल बाग-बाग हो गया है.

Kareena Kapoor Khan - Instagram
करीना कपूर खान (Image AP And Kareena Kapoor)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 12:18 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान की नजर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल पर टिकी हुई हैं. 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 बीती 14 मई को शुरू हुआ है. कान्स में पहले ही दिन अमेरिकन एक्ट्रेस और हॉलीवुड दीवा मेरिल स्ट्रीप को कान्स का सर्वोच्च सम्मान पाल्मे डी'ओर से सम्मानित किया गया है. 74 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल आज भी किसी नौजवान एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं. यह सिर्फ हम ही नहीं बल्कि करीना कपूर खान भी कह रही हैं.

Kareena Kapoor
करीना कपूर (Kareena Kapoor - Instagram)

मेरिल पर आया करीना कपूर का दिल

करीना कपूर खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से मेरिल स्ट्रीप की एक खूबसूरत तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. करीना ने अपने इस पोस्ट में करीना ने लिखा है, ओ.. मेरिल सच में आपके जैसा कोई नहीं.' इस तस्वीर में मेरिल ने व्हाइट पैंट-सूट पर ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप शर्ट पहनी हुई है और बेज कलर हेट लगाई हुई है. साथ ही एक्ट्रेस ने प्रदा कंपनी सनग्लासेस लगाया हुआ है, जिसकी कीमत 50 हजार के करीब है.

कान्स में दिखेंगी ये इंडियन ब्यूटीज

बता दें, 74 साल मेरिल स्ट्रीप इससे पहले 1989 में कान्स के रेड कार्पेट पर आई थीं. वहीं, भारत की ओर से बात करें तो इस बार ऐश्वर्या राय, अदिति राव हैदरी, कियारा आडवाणी और साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला यहां अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं :

WATCH: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी पर मेरिल स्ट्रीप को सर्वोच्च पुरस्कार से किया गया सम्मानित - Cannes Film Festival 2024


35 साल बाद कान्स लौटीं ये हॉलीवुड हसीना 'पाल्मे डी'ओर' अवार्ड मिलने पर हुईं भावुक, बोलीं- मुझे लगा मेरा करियर - Meryl Streep Cannes 2024


मुंबई : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान की नजर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल पर टिकी हुई हैं. 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 बीती 14 मई को शुरू हुआ है. कान्स में पहले ही दिन अमेरिकन एक्ट्रेस और हॉलीवुड दीवा मेरिल स्ट्रीप को कान्स का सर्वोच्च सम्मान पाल्मे डी'ओर से सम्मानित किया गया है. 74 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल आज भी किसी नौजवान एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं. यह सिर्फ हम ही नहीं बल्कि करीना कपूर खान भी कह रही हैं.

Kareena Kapoor
करीना कपूर (Kareena Kapoor - Instagram)

मेरिल पर आया करीना कपूर का दिल

करीना कपूर खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से मेरिल स्ट्रीप की एक खूबसूरत तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. करीना ने अपने इस पोस्ट में करीना ने लिखा है, ओ.. मेरिल सच में आपके जैसा कोई नहीं.' इस तस्वीर में मेरिल ने व्हाइट पैंट-सूट पर ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप शर्ट पहनी हुई है और बेज कलर हेट लगाई हुई है. साथ ही एक्ट्रेस ने प्रदा कंपनी सनग्लासेस लगाया हुआ है, जिसकी कीमत 50 हजार के करीब है.

कान्स में दिखेंगी ये इंडियन ब्यूटीज

बता दें, 74 साल मेरिल स्ट्रीप इससे पहले 1989 में कान्स के रेड कार्पेट पर आई थीं. वहीं, भारत की ओर से बात करें तो इस बार ऐश्वर्या राय, अदिति राव हैदरी, कियारा आडवाणी और साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला यहां अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं :

WATCH: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी पर मेरिल स्ट्रीप को सर्वोच्च पुरस्कार से किया गया सम्मानित - Cannes Film Festival 2024


35 साल बाद कान्स लौटीं ये हॉलीवुड हसीना 'पाल्मे डी'ओर' अवार्ड मिलने पर हुईं भावुक, बोलीं- मुझे लगा मेरा करियर - Meryl Streep Cannes 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.