मुंबई : सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. इब्राहिम बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और फैंस को इंतजार है कि वह जल्द अपने इंस्टा अकाउंट पर पहली फिल्म की जानकारी साझा करें. फिलहाल इब्राहिम अली खान अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी हैंडसम लुक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. वहीं, इब्राहिम की तस्वीरों पर लाखों में लाइक्स आ रहे हैं. इधर, इब्राहिम की सौतेली मां और बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान ने सौतेले बेटे की तस्वीरों पर करारा कमेंट किया है.
तस्वीरें शेयर कर इब्राहिम ने क्या लिखा?
दरअसल, इब्राहिम अली खान ने फ्लोरिदा से मियामी इवेंट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें स्पोर्ट्स लुक में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को इब्राहिम ने बीती 5 मई की रात को शेयर किया है. इन तस्वीरों के कैप्शन में इब्राहिम ने लिखा है, मैं जानता हूं, मैं जानता हूं, यहां तक कि चार्ल्स ने भी मुझे फरारी ड्राइवर समझ लिया था.
स्टार पिता सैफ के लुक में दिखे इब्राहिम
बता दें, इन तस्वीरों में इब्राहिम ने ब्लू डेनिम पर रेड कलर फरारी ड्राइवर की टी-शर्ट पहनी हुई है. इस लुक में वह अपने स्टार पिता सैफ अली खान की फिल्म तारा रम पम की याद दिला रहे हैं. इस फिल्म में सैफ एक फरारी ड्राइवर का रोल प्ले कर चुके हैं.
![Ibrahim Ali khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-05-2024/21400641-_th.png)
करीना ने क्या किया कमेंट
वहीं करीना कपूर खान ने सौतेले बेटे इब्राहिम अली खान की तस्वीर पर जोरदार कमेंट किया है. करीना ने इब्राहिम की तस्वीरों पर कमेंट बॉक्स में लिखा है, तुम्हारा कोई हक नहीं बनता है कि तुम इतने हैंडमस लगो'. इस कमेंट्स के साथ चेहरे पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.
ये भी पढ़ें : डेट इश्यू नहीं, करीना कपूर खान ने इस वजह से छोड़ी यश की 'टॉक्सिक', जानकर होंगे हैरान - Kareena Kapoor Khan |