हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर मौजूदा साल में फिल्म 'देवरा पार्ट 1' से चर्चा में हैं. यह फिल्म साल की आखिरी तिमारी में रिलीज होगी. साल 2022 में ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' से धमाका मचाने के बाद जूनियर एनटीआर अब फिल्म 'देवरा पार्ट 1' से धूम मचाने को तैयार हैं. अब फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. फिल्म 'देवरा पार्ट 1' के मेकर्स से इंडियन सिनेमा के पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर ने हाथ मिलाया है. करण जौहर ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है. करण जौहर ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह जूनियर एनटीआर और देवरा पार्ट 1 के मेकर्स के साथ दिख रहे हैं.
करण जौहर ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'बडे़ तूफान के लिए खुद को तैयार कर लो, हमें इस बात का गर्व है कि इंडियन सिनेमा में मास फिल्म देवरा पार्ट 1 के मेकर्स से हमने नॉर्थ स्टे्टस में डिस्ट्रीब्यूशन के लिए हाथ मिलाया है'. करण जौहर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह फिल्म की लीड स्टार जूनियर एनटीआर, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और रवीना टंडन के हसबैंड अनिल थडानी, प्रोड्यूसर अपूर्व मेहता और फिल्म के डायरेक्टर शिवा कोराताला नजर आ रहे हैं.
देवरा पार्ट 1 के बारे में
बता दें, देवरा पार्ट 1 बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर टॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जोकि करण जौहर की खास हैं. वहीं, फिल्म में रणबीर कपूर के जीजा सैफ अली खान अहम रोल में हैं. वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की करण जौहर से बेहद नजदीकी है. ऐसे में करण जौहर ने जाह्नवी और सैफ के लिए साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा को सेल करने के लिए हाथ मिलाया है और करण जौहर इस बात से वाकिफ हैं कि जूनियर एनटीआर अब ग्लोबल स्टार है और इधर घाटे का सौदा कभी नहीं हो सकता है. बता दें, फिल्म देवरा पार्ट 1 आगामी 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी.