ETV Bharat / entertainment

कंगना रनौत का फिल्मी करियर ग्राफ, 10 साल से नहीं मिली एक भी हिट, अब 'इमरजेंसी' का क्या होगा? - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

Kangana Ranaut : बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक कंगना रनौत इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को लेकर काफी संघर्ष कर रही हैं. फिल्म 'इमरजेंसी' के ट्रेलर में सिख कम्यूनिटी की छवि को लेकर फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है. कंगना का बॉलीवुड करियर लंबे अरसे से कुछ खास नहीं चल पा रहा है. आखिर क्या है इसकी वजह, यहां जानें.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 31, 2024, 1:22 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत इन दिनों अपने किसान आंदोलन और बांग्लादेश से जुड़े विवादित बयानों के चलते खूब चर्चा में हैं. वहीं, हाल ही में किसानों पर दिए विवादित बयान की वजह से उनकी पार्टी ने भी उनका बचाव करने से पैर पीछे खींच लिए थे. कंगना ने एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि यहां बलात्कार हुए और लाशों के ढेर लगे थे. कंगना के इस बयान के बाद राजनीति में भूचाल आ गया था. कंगना की बीती कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पा रही हैं. अब कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने जा रही है, जिसे सेंसर बोर्ड ने लटका दिया है. आइए जानते हैं क्यों?

फ्लॉप होता कंगना रनौत का करियर?

कंगना ने बॉलीवुड में अपनी खास और अलग ही पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी है. साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वालीं 'रिवोलवर रानी' को हिंदी सिनेमा में 17 साल ज्यादा हो चुके हैं. कंगना रनौत ने अपने शुरुआती फिल्म करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. इन 17 सालों में कंगना रनौत 40 फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. लेकिन पिछले 10 सालों से कंगना एक हिट के लिए तरस रही हैं.

कंगना का फिल्मों का रिकॉर्ड देखा जाए तो बीते 10 सालों में कंगना की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैं. कंगना ने साल 2015 में फिल्म 'तनू वेड्स मनू रिटर्न्स' हिट दी थी. इसके बाद कंगना की झोली में कोई बड़ी हिट नहीं गिरी.

कंगना रनौत की फ्लॉप फिल्में

बता दें, बीते 10 सालों में कंगना रनौत ने 14 फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिसमें उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'तेजस' का नाम भी जुड़ गया है. साल 2019 से अब तक कंगना ने मणिकर्णिका (91.19 करोड़) और जजमेंटल (33.11 करोड़), साल 2020 में 'पंगा' (28.9 करोड़), 2021 में थलाइवी (4.75 करोड़), 2022 में धाकड़ (2.58 करोड़) जैसी फिल्में दी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर ठंडी नजर आईं. इनमें से ज्यादातर फिल्मों को डिजास्टर का टैग दिया गया है. वहीं, इनसे पहले साल 2015 में आई 'लव न्यूयॉर्क' और 'कट्टी बट्टी', रंगून और सिमरन (2017) फिल्में भी कमाल नहीं कर पाईं.

'तेजस' ने भी तोड़ा दम

बीती 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' ने पहले दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे दिन 1.48 करोड़ का. 'तेजस' का दो दिनों का कुल कलेक्शन 2.73 करोड़ रुपये था. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'तेजस' का कुल नेट कलेक्शन 6 करोड़ रुपये है. कंगना की पॉपुलैरिटी और उनके स्टारडम को देखते हुए फिल्म की यह मुट्ठीभर कमाई उनके शानदार फिल्मी करियर पर सवाल खड़ा कर गई.

'इमरजेंसी' पर लगा 'आपातकाल'

'तेजस' के बाद से कंगना रनौत अपनी मच अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' से चर्चा में हैं. इमरजेंसी में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी. फिल्म के ट्रेलर में कंगना रनौत का इंदिरा गांधी वाला लुक हिट हो चुका है और उनकी एक्टिंग पर शानदार रिस्पॉन्स भी आ रहा है. कंगना रनौत के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म में अनुपम खेर जय प्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, अशोक छाबरा मोरारजी देसाई, महिमा चौधरी पुपुल जयाकर, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक जगजीवन राम के रोल में होंगे. फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने मिल रही धमकियों के बीच फिल्म के सर्टिफिकेट पर रोक लगा दी है.

कंगना, करियर और कंट्रोवर्सी

बता दें, कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आकर बताया है कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को ब्लैक आउट कर दिया गया है और सेंसर बोर्ड को धमकियां भी मिल रही हैं. कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के विरोध का कारण सिख कम्यूनिटी पर फिल्माए सीन हैं, जो शिरोमणि अकाली दल औऱ सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आहत कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की जा रही है.

ये भी पढे़ं :

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर बढ़ा विवाद, रिलीज से हफ्तेभर पहले तेलंगाना में बैन होने जा रही फिल्म ? - Kangana Ranaut Emergency


सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने से पहले ब्लैक आउट हुई 'इमरजेंसी', कंगना रनौत बोलीं- बहुत धमकियां मिल रही हैं - Kangana Ranaut Emergency


'बोल तो ऐसे रहे हो, जैसे वो स्वामी विवेकानंद है', कंगना रनौत का रणबीर कपूर पर नया तंज - Kangana Ranaut


हैदराबाद : बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत इन दिनों अपने किसान आंदोलन और बांग्लादेश से जुड़े विवादित बयानों के चलते खूब चर्चा में हैं. वहीं, हाल ही में किसानों पर दिए विवादित बयान की वजह से उनकी पार्टी ने भी उनका बचाव करने से पैर पीछे खींच लिए थे. कंगना ने एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि यहां बलात्कार हुए और लाशों के ढेर लगे थे. कंगना के इस बयान के बाद राजनीति में भूचाल आ गया था. कंगना की बीती कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पा रही हैं. अब कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने जा रही है, जिसे सेंसर बोर्ड ने लटका दिया है. आइए जानते हैं क्यों?

फ्लॉप होता कंगना रनौत का करियर?

कंगना ने बॉलीवुड में अपनी खास और अलग ही पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी है. साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वालीं 'रिवोलवर रानी' को हिंदी सिनेमा में 17 साल ज्यादा हो चुके हैं. कंगना रनौत ने अपने शुरुआती फिल्म करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. इन 17 सालों में कंगना रनौत 40 फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. लेकिन पिछले 10 सालों से कंगना एक हिट के लिए तरस रही हैं.

कंगना का फिल्मों का रिकॉर्ड देखा जाए तो बीते 10 सालों में कंगना की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैं. कंगना ने साल 2015 में फिल्म 'तनू वेड्स मनू रिटर्न्स' हिट दी थी. इसके बाद कंगना की झोली में कोई बड़ी हिट नहीं गिरी.

कंगना रनौत की फ्लॉप फिल्में

बता दें, बीते 10 सालों में कंगना रनौत ने 14 फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिसमें उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'तेजस' का नाम भी जुड़ गया है. साल 2019 से अब तक कंगना ने मणिकर्णिका (91.19 करोड़) और जजमेंटल (33.11 करोड़), साल 2020 में 'पंगा' (28.9 करोड़), 2021 में थलाइवी (4.75 करोड़), 2022 में धाकड़ (2.58 करोड़) जैसी फिल्में दी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर ठंडी नजर आईं. इनमें से ज्यादातर फिल्मों को डिजास्टर का टैग दिया गया है. वहीं, इनसे पहले साल 2015 में आई 'लव न्यूयॉर्क' और 'कट्टी बट्टी', रंगून और सिमरन (2017) फिल्में भी कमाल नहीं कर पाईं.

'तेजस' ने भी तोड़ा दम

बीती 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' ने पहले दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे दिन 1.48 करोड़ का. 'तेजस' का दो दिनों का कुल कलेक्शन 2.73 करोड़ रुपये था. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'तेजस' का कुल नेट कलेक्शन 6 करोड़ रुपये है. कंगना की पॉपुलैरिटी और उनके स्टारडम को देखते हुए फिल्म की यह मुट्ठीभर कमाई उनके शानदार फिल्मी करियर पर सवाल खड़ा कर गई.

'इमरजेंसी' पर लगा 'आपातकाल'

'तेजस' के बाद से कंगना रनौत अपनी मच अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' से चर्चा में हैं. इमरजेंसी में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी. फिल्म के ट्रेलर में कंगना रनौत का इंदिरा गांधी वाला लुक हिट हो चुका है और उनकी एक्टिंग पर शानदार रिस्पॉन्स भी आ रहा है. कंगना रनौत के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म में अनुपम खेर जय प्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, अशोक छाबरा मोरारजी देसाई, महिमा चौधरी पुपुल जयाकर, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक जगजीवन राम के रोल में होंगे. फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने मिल रही धमकियों के बीच फिल्म के सर्टिफिकेट पर रोक लगा दी है.

कंगना, करियर और कंट्रोवर्सी

बता दें, कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आकर बताया है कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को ब्लैक आउट कर दिया गया है और सेंसर बोर्ड को धमकियां भी मिल रही हैं. कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के विरोध का कारण सिख कम्यूनिटी पर फिल्माए सीन हैं, जो शिरोमणि अकाली दल औऱ सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आहत कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की जा रही है.

ये भी पढे़ं :

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर बढ़ा विवाद, रिलीज से हफ्तेभर पहले तेलंगाना में बैन होने जा रही फिल्म ? - Kangana Ranaut Emergency


सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने से पहले ब्लैक आउट हुई 'इमरजेंसी', कंगना रनौत बोलीं- बहुत धमकियां मिल रही हैं - Kangana Ranaut Emergency


'बोल तो ऐसे रहे हो, जैसे वो स्वामी विवेकानंद है', कंगना रनौत का रणबीर कपूर पर नया तंज - Kangana Ranaut


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.