ETV Bharat / entertainment

'इमरजेंसी' के विवाद के बीच कंगना की नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' का एलान, इस दिन शुरू होगी शूटिंग - Kangana Ranaut

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 3, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 1:40 PM IST

Kangana Ranaut Announces Bharat Bhagya Viddhaata : बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी नई फिल्म का एलान किया है, जिसका नाम भारत भाग्य विधाता है. उन्होंने इसका अनाउंसमेंट अपनी फिल्म इमरजेंसी के पोस्टपोन होने के बीच किया है.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत (ANI)

मुंबई: मुंबई: इमरजेंसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म इमरजेंसी अनाउंस कर दी है जिसका टाइटल है भारत भाग्य विधाता. कंगना को अभी भी अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज करने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है. लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म भारत भाग्य विधाता की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म में आम लोगों के संघर्ष और उनकी उपलब्धियों को दिखाया जाएगा.

ब्लू-कॉलर मजदूरों पर आधारित फिल्म

कंगना रनौत की यह फिल्म हमारे देश को आकार देने वाले ब्लू-कॉलर मजदूरों के संघर्ष पर बनी है. जिसमें उन गुमनाम नायकों के प्रयास को दिखाया गया है जिन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली लेकिन उनका काम देश के विकास में काफी महत्वपूर्ण रहा है.इस फिल्म को मनोज तापड़िया निर्देशित करेंगे. बबीता आशिवाल (यूनोइया फिल्म्स) और आदि शर्मा (फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट) द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है.

इस बीच, कंगना अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने का आपातकाल लगाया था. पिछले हफ्ते कंगना ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उनकी मोस्ट अवेटेड राजनीतिक ड्रामा 'इमरजेंसी' अभी भी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणन का इंतजार कर रही है.

'इमरजेंसी' में कंगना के साथ ही अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी अहम रोल में हैं. पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है और नई डेट अनाउंस भी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मुंबई: इमरजेंसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म इमरजेंसी अनाउंस कर दी है जिसका टाइटल है भारत भाग्य विधाता. कंगना को अभी भी अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज करने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है. लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म भारत भाग्य विधाता की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म में आम लोगों के संघर्ष और उनकी उपलब्धियों को दिखाया जाएगा.

ब्लू-कॉलर मजदूरों पर आधारित फिल्म

कंगना रनौत की यह फिल्म हमारे देश को आकार देने वाले ब्लू-कॉलर मजदूरों के संघर्ष पर बनी है. जिसमें उन गुमनाम नायकों के प्रयास को दिखाया गया है जिन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली लेकिन उनका काम देश के विकास में काफी महत्वपूर्ण रहा है.इस फिल्म को मनोज तापड़िया निर्देशित करेंगे. बबीता आशिवाल (यूनोइया फिल्म्स) और आदि शर्मा (फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट) द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है.

इस बीच, कंगना अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने का आपातकाल लगाया था. पिछले हफ्ते कंगना ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उनकी मोस्ट अवेटेड राजनीतिक ड्रामा 'इमरजेंसी' अभी भी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणन का इंतजार कर रही है.

'इमरजेंसी' में कंगना के साथ ही अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी अहम रोल में हैं. पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है और नई डेट अनाउंस भी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 3, 2024, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.