हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार कमल हासन आज 7 नवंबर को 70 साल के हो गए हैं. कमल हासन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने और दिग्गज स्टार हैं. कमल हासन साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं. कमल हासन अपने छह दशक से लंबे फिल्म करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्में भी शामिल हैं. कमल हासन ने बतौर चाइल्ड स्टार अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. कमल हासन का असली नाम पार्थसारथी श्रीनिवासन है. कमल हासन आज एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर, कोरियोग्राफर, प्लेबैक सिंगर, गीतकार, टेलीविजन प्रजेंटर, सोशल एक्टिविस्ट और एक राजनेता हैं. कमल हासन ने अपनी लाइफ में कुछ ऐसी भी फिल्में की हैं, जो हर किसी को अपने जीवनकाल में एक बार जरूर देख लेनी चाहिए.
इंडियन 1 और इंडियन 2
साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म इंडियन 1 और इंडियन 2 को हर भारतीय को देखनी चाहिए. यह दोनों फिल्में लोगों को देश के प्रति अपने कर्तव्य से अवगत कराती है और एक ईमानदार आदमी बनने की सलाह देती है. फिल्म का प्लॉट इतना दमदार है कि कमल हासन भ्रष्टाचार करने के चलते अपने बेटे को भी जान से मार देते हैं.
हे राम
साल 2000 में कमल हासन ने एपिक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म हे राम डायरेक्ट की थी. हे राम को खुद कमल हासन ने लिखा था और प्रोड्यूस के साथ-साथ डायरेक्ट भी किया था. फिल्म में शाहरुख खान का तमिल डेब्यू था. हे राम में कमल हासन को साकेत राम (भैरव) और शाहरुख को अमजद अली खान (भारत) के रोल में देखा गया था. फिल्म कमल हासन की पत्नी को कोलकाता दंगों छेड़ मार दिया जाता है और इसके लिए कमल हासन गलती से महात्मा गांधी को जिम्मेदार ठहराते हैं और फिर उन्हें मारने की योजना बनाते हैं. यह फिल्म इंसान को इस बात से अवगत कराती है कि कैसे इंसानों के बीच नफरत का बीज बोया जाता है.
दशावतारम
साल 2008 में रिलीज हुई कमल हासन स्टारर साइंस फिक्शन और एक्शन तमिल फिल्म 'दशावतारम' को जरूर देखना चाहिए. 'दशावतारम' ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मोटी कमाई की थी. दशावतारम तमिल सिनेमा की पहली वो फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दशावतारम महज 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म थी, जिसे के.एस रविकुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में हिमेश रेशमिया और देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक है.
पापनासम
साल 2015 में आई कमल हासन की फिल्म पापनासम एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो कि साल 2013 में आई मलयालम फिल्म द्श्यम का रीमेक है. दृश्यम सेल्फ रेस्पेक्ट की लड़ाई वाली फिल्म है, जिसमें एक पिता अपने बेटी की इज्जत बचाने के लिए एक बड़े अधिकारी के बेटे की लाश को ऐसे ठिकाने लगाता है कि इस लाश को ढूंढने में पूरे पुलिस प्रशासन का पसीना छूट जाता है. दरअसल, बडे़ अधिकारी का बेटा एक आम आदमी की बेटी से प्यार में जबरदस्ती करता है, और लड़की से गलती से इस लड़के की मौत हो जाती है. इस फिल्म को जीतू जोसेफ ने ही डायरेक्ट किया था. हिंदी में अजय देवगन ने इस फिल्म को बनाया है.
विक्रम
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम (2022) कमल हासन के आज के करियर की सुपरहिट फिल्म है. इस फिल्म में कमल हासन के रोल में फैमिली के लिए त्याग देखा जाता है. विक्रम साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल और इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी. कमल हासन के फैंस को उनकी इस फिल्म विक्रम को जरूर देखना चाहिए. ईटीवी भारत की तरफ से कमल हासन को ढेर सारी शुभकामनाएं.