ETV Bharat / entertainment

जून का तापमान ठंडा करेंगी ये फिल्में, 'कल्कि 2898एडी' से 'चंदू चैंपियन' तक रिलीज हो रहीं ये 10 मूवी - Movies release in June - MOVIES RELEASE IN JUNE

Movies Release in June : कल से कैलेंडर का सबसे गर्म महीना जून शुरू होने जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं, जून में रिलीज होने वाली हिंदी और साउथ फिल्मों की पूरी लिस्ट. यहां नोट कर लें डेट

Movies to release in JUNE 2024
जून 2024 में रिलीज होने वाली फिल्में (IMAGE - ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 3:37 PM IST

हैदराबाद : साल 2024 का छठा महीना जून शुरू होने जा रहा है. ऐसे में हमने हर महीने की तरह इस बार भी आपके लिए मनोरंजन का बंदोबस्त ढूंढ लिया है. जून महीने का खून सबसे गरम होता है, यानि जून का महीना गरमी का सबसे हीट वेव वाला महीना होता है, लेकिन आपको फिक्र करने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं उन अपकमिंग 10 वैरायटी फिल्मों के बारे में जो आपके टेंपरेचर को ठंडा करने का काम करेंगी. तो फिर देर किस बात की...तो अभी से कर लें इन फिल्मों की डेट नोट.

  • 7 जून को रिलीज होने वाली फिल्में

7 जून पहला सिनेमाई हफ्ता है. इस दिन तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनज्या, ड्रामा फिल्म फूली और हमारे 12 सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही हैं.

मुन्ज्या (हॉरर कॉमेडी) 7 जून

फूली (ड्रामा) 7 जून

हमारे 12 (ड्रामा) 7 जून

  • 14 जून को बड़ी फिल्म रिलीज

जून की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है, चंदू चैंपियन, जोकि एक स्पोर्ट्स बायोग्राफी फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी दिखाई जाएगी. कार्तिक के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, कहा जा रहा है कि 14 जून को आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज भी रिलीज हो सकती है.

चंदू चैंपियन (स्पोर्ट्स बायोग्राफी) 14 जून

महाराज (क्राइम बायोग्राफी) 14 जून

  • जून में रोमांस का तड़का

जून में फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड इकलौती रोमांटिक फिल्म है, जो 21 जून को सिनेमाघरों में पहुंच रही है. जिब्रान खान, रोहित शराफ और ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन फिल्म इश्क-इश्क प्यार-व्यार के सीक्वल में नजर आने वाले हैं.

इश्क विश्क रिबाउंड (रोमांटिक कॉमेडी ) 21 जून

  • अलग दुनिया की सैर कराएगा जून

साल 2024 की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' मानी जा रही है. साउथ सुपरस्टार प्रभास, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, साउथ सुपरस्टार कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी कई बार टलने के बाद अब 27 जून को रिलीज होने जा रही है. यहफ फिल्म महाभारत के काल से साल 2898 तक की सैर कराने जा रही है.

कल्कि 2898 एडी (27 जून)

  • जून के अंत में भी मजा

जून के अंतिम दिनो में दो मजेदार फिल्में कूकी (सोशल ड्रामा) और ब्लैक आउट (कॉमेडी थ्रिलर) रिलीज होने जा रही है. ये दोनों फिल्में 28 जून को ही रिलीज होंगी. इसमें खास ब्लैकआउट है, जिसमें विक्रांत मैसी का शानदार काम देखने को मिलेगा.

कूकी (सोशल ड्रामा) 28 जून

ब्लैकआउट (कॉमेडी थ्रिलर) 28 जून (जियो सिनेमा)

ये भी पढ़ें :

  1. विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7 फिल्में, 8 साल हो गए नहीं टूटा इस फिल्म का रिकॉर्ड - Highest Grossing Indian Films
  2. तृप्ति डिमरी ने किया इन फिल्मों से कियारा-जाह्नवी का पत्ता साफ, 'भाभी 2' की झोली में गिरीं ये 8 फिल्में - Triptii Dimri Upcoming Movies

  3. टेंशन फ्री करने आ रहीं ये 10 अपकमिंग मास कॉमेडी फिल्में, अभी से नोट कर लें डेट - 10 Upcoming Comedy Movies

हैदराबाद : साल 2024 का छठा महीना जून शुरू होने जा रहा है. ऐसे में हमने हर महीने की तरह इस बार भी आपके लिए मनोरंजन का बंदोबस्त ढूंढ लिया है. जून महीने का खून सबसे गरम होता है, यानि जून का महीना गरमी का सबसे हीट वेव वाला महीना होता है, लेकिन आपको फिक्र करने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं उन अपकमिंग 10 वैरायटी फिल्मों के बारे में जो आपके टेंपरेचर को ठंडा करने का काम करेंगी. तो फिर देर किस बात की...तो अभी से कर लें इन फिल्मों की डेट नोट.

  • 7 जून को रिलीज होने वाली फिल्में

7 जून पहला सिनेमाई हफ्ता है. इस दिन तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनज्या, ड्रामा फिल्म फूली और हमारे 12 सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही हैं.

मुन्ज्या (हॉरर कॉमेडी) 7 जून

फूली (ड्रामा) 7 जून

हमारे 12 (ड्रामा) 7 जून

  • 14 जून को बड़ी फिल्म रिलीज

जून की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है, चंदू चैंपियन, जोकि एक स्पोर्ट्स बायोग्राफी फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी दिखाई जाएगी. कार्तिक के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, कहा जा रहा है कि 14 जून को आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज भी रिलीज हो सकती है.

चंदू चैंपियन (स्पोर्ट्स बायोग्राफी) 14 जून

महाराज (क्राइम बायोग्राफी) 14 जून

  • जून में रोमांस का तड़का

जून में फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड इकलौती रोमांटिक फिल्म है, जो 21 जून को सिनेमाघरों में पहुंच रही है. जिब्रान खान, रोहित शराफ और ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन फिल्म इश्क-इश्क प्यार-व्यार के सीक्वल में नजर आने वाले हैं.

इश्क विश्क रिबाउंड (रोमांटिक कॉमेडी ) 21 जून

  • अलग दुनिया की सैर कराएगा जून

साल 2024 की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' मानी जा रही है. साउथ सुपरस्टार प्रभास, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, साउथ सुपरस्टार कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी कई बार टलने के बाद अब 27 जून को रिलीज होने जा रही है. यहफ फिल्म महाभारत के काल से साल 2898 तक की सैर कराने जा रही है.

कल्कि 2898 एडी (27 जून)

  • जून के अंत में भी मजा

जून के अंतिम दिनो में दो मजेदार फिल्में कूकी (सोशल ड्रामा) और ब्लैक आउट (कॉमेडी थ्रिलर) रिलीज होने जा रही है. ये दोनों फिल्में 28 जून को ही रिलीज होंगी. इसमें खास ब्लैकआउट है, जिसमें विक्रांत मैसी का शानदार काम देखने को मिलेगा.

कूकी (सोशल ड्रामा) 28 जून

ब्लैकआउट (कॉमेडी थ्रिलर) 28 जून (जियो सिनेमा)

ये भी पढ़ें :

  1. विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7 फिल्में, 8 साल हो गए नहीं टूटा इस फिल्म का रिकॉर्ड - Highest Grossing Indian Films
  2. तृप्ति डिमरी ने किया इन फिल्मों से कियारा-जाह्नवी का पत्ता साफ, 'भाभी 2' की झोली में गिरीं ये 8 फिल्में - Triptii Dimri Upcoming Movies

  3. टेंशन फ्री करने आ रहीं ये 10 अपकमिंग मास कॉमेडी फिल्में, अभी से नोट कर लें डेट - 10 Upcoming Comedy Movies
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.