हैदराबाद : महाभारत के काल से शुरू और उसके अंत के बाद के काल पर बेस्ड माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी आज के सिनेमा के लिहाज से बेहद एडवांस जमाने की फिल्म है. 'कल्कि 2898 एडी' मास्टरपीस फिल्म है, जो सिनेमा को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करती है. कल्कि 2898 एडी बीती 27 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने 12 दिन पूरे कर चुकी है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे दिग्गज स्टार से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच चुकी है. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन और फिल्म में 'अश्वत्थामा' का रोल कर रहे अमिताभ बच्चन का एक इंटरव्यू का प्रोमो सामने आया है. इस में अमिताभ बच्चन ने फिल्म के डायरेक्टर से उन सभी सवालों के जवाब मांग लिए हैं, जो कल्कि 2898 एडी देखने के बाद हर किसी के मन में घूम रहे हैं.
कैसे आया कल्कि 2898 एडी का आइडिया?
कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन और डायरेक्टर नाग अश्विन का आज 9 जुलाई को एक पोडकास्ट का एक प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर से अहम सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले फिल्म में अपने अहम और जोरदार रोल अश्वत्थामा के बारे में पूछा. इसके बाद बिग बी ने पूछा कि फिल्म कल्कि 2898 एडी का आइडिया कहां से आया? इस पर नाग अश्विन बोलते हैं कि वो महाभारत के काल के खत्म होने के बाद की दुनिया को दुनिया के सामने लाना चाहते थे. डायरेक्टर ने कहा कि यह उनके लिए एक दिलचस्प और जिज्ञासा से भरा सवाल था कि महाभारत के बाद आखिर हुआ क्या, यह जानना सबके लिए जरूरी है.
क्या दर्शकों को समझ आ रही है कल्कि 2898 एडी ?
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने सवाल में यह भी कहा कि नई जनेरेशन इस फिल्म से आकर्षित हो रही है, लेकिन इसे आसानी समझ नहीं पा रही है. वहीं, अमिताभ बच्चन ने तेलुगू स्पीकिंग दर्शकों का फिल्म कल्कि 2898 एडी के प्रति ज्यादा लगाव होने की बात कही. फिलहाल अमिताभ बच्चन और नाग अश्विन के इस अपकमिंग और दिलचस्प पोडकास्ट का एक मिनट का प्रोमो रिलीज हुआ है. वहीं, कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने वादा किया है कि अमिताभ बच्चन और नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी से जुड़ी बातों का इस पूरे इंटरव्यू का वीडियो बेहद जल्द रिलीज होगा.
कल्कि 2898 एडी के बारे में जानें
कल्कि 2898 एडी के बारे में बात करें तो यह महाभारत के काल से शुरू होती है और 2898 एडी के काल तक की बात करती है. कल्कि 2898 एडी का मेकिंग बजट तकरीबन 600 करोड़ रुपये है और फिल्म में सबसे ज्यादा खर्चा इसके विजुअल्स (वीएफएक्स) पर खर्च हुआ है. कल्कि 2898 एडी 2 डी और 3 डी दोनों ही सिनेमैटिक पर्दे पर देखी जा रही है. विजयंती मूवीज के मालिक अश्वनी दत्त फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म कल्कि 2898 एडी ने अबतक कितनी कमाई कर ली है और किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर जानें..