मुंबई: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या कथिततौर पर ग्रे डिवोर्स लेने जा रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी अराध्या बच्चन संग अलग रह रही हैं. कुल मिलाकर बच्चन फैमिली में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इधर, सोशल मीडिया पर यह खबर भी कथिततौर पर वायरल है कि अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस निमरत कौर के बीच कुछ चल रहा है. इस कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों ने भी लोगों के बीच हल्ला मचा रखा है. इस बीच बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल देवगन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कपल को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर सलाह देती दिख रही हैं.
To another iconic Koffee date! ☕#KoffeeWithKaran #OOTD #lookbook pic.twitter.com/pps759ZRsh
— Kajol (@itsKajolD) November 28, 2023
काजोल की अभिषेक-ऐश्वर्या राय को सलाह?
गौरतलब है कि काजोल का वायरल वीडियो साल 2007 का है, जिसमें वह करण जौहर के फेमस टॉक शो कॉपी विद करण शो में बैठी हुई हैं. इस शो में वह शाहरुख खान के साथ पहुंची थीं और रानी मुखर्जी भी शामिल थी. वहीं, रैपिड फायर राउंड में काजोल से जब पूछा गया कि वह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी बचाने के लिए क्या सलाह देंगी? काजोल ने कहा, मैं नहीं चाहती कि अभिषेक और ऐश्वर्या कभी भी करण जौहर की फिल्म कभी अलविदा ना कहना ना देखें, KANK मत देखों (Kabhi Alvida Naa Kehna). बता दें, कभी अलविदा ना कहना एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन अहम रोल में हैं. फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी.
I am differently going to check out this awesome episode of koffee with Karan to see our favourite Kajol and Rani together with Karan sir. #Koffee_With_Karan pic.twitter.com/jwVvO1AWBd
— Rahit Roy (@Rahit_97) December 2, 2023
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी
बता दें, साल 2006 में फिल्म उमराव जान के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी और साल 2007 में कपल ने फिल्म गुरु की रिलीज के बाद शादी रचा ली थी. वहीं, शादी के चार साल बाद साल 2011 में अभिषेक और ऐश्वर्या राय को बेटी अराध्या हुई थी. वहीं, अब कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है.