हैदराबाद: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी आने वाली फिल्म 'देवारा : पार्ट 1' के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. पहले यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है.
मेकर्स ने आज, 16 फरवरी को 'देवारा : पार्ट 1' की नई रिलीज डेट का एलान किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. वहीं, जूनियर एनटीआर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना नया पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'देवरा पार्ट 1 10.10.24 को रिलीज हो रहा है'. पोस्टर में 'आरआरआर' स्टार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.
मेकर्स ने पिछले साल मई में फैंस को तोहफा देते हुए 'देवारा : पार्ट 1' की नई तारीख की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि देवारा 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दी है. अब यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
पिछले महीने मेकर्स ने देवारा की पहली झलक शेयर की थी, जिसमें जूनियर एनटीआर दुश्मनों को लहूलुहान करते नजर आए थे. वहीं, दुश्मनों के खून से लाल हुए समुद्र का पानी और एक्शन सीन्स ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. हालांकि फैंस को फिल्म के लिए 10 अक्टूबर 2024 तक इंतजार करना पड़ेगा.