ETV Bharat / entertainment

जूनियर NTR ने मनाया ट्रेनर का बर्थडे, अपने हाथ से खिलाया ये खास केक, देखें तस्वीरें - Jr NTR - JR NTR

Jr NTR Celebrates Trainer Birthday : जूनियर एनटीआर ने ट्रेनर का बर्थडे सेलिब्रेट किया है और उसे अपने हाथों से यह खास केक खिलाया है.

Jr NTR Celebrates his Trainer Birthday
Jr NTR Celebrates his Trainer Birthday
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 3:14 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी दो मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्में 'देवरा पार्ट 1' और ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड फिल्म 'वॉर 2' से चर्चा में हैं. जूनियर एनटीआर ने हाल ही में फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू की है. ऋतिक रोशन के साथ फिल्म के सेट से जूनियर एनटीआर की धांसू लुक तस्वीरें वायरल हुई थीं. अब एक्टर की अपने ट्रेनर के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

ट्रेनर ने जताया आभार

जूनियर एनटीआर मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और बीच टाइम निकालकर उन्होंने ट्रेनर मन्नावा कुमार के बर्थडे सेलिब्रेशन में दस्तक दी. कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी बर्थडे के जश्न की तस्वीर शेयर कर जूनियर एनटीआर के इसमें शामिल होने का आभार जताया है. इस पोस्ट में कुमार ने लिखा है, मैं आभारी हूं, अपना बर्थडे याद रखना, फिर केक का आना और फिर इसे खाना बहुत टफ है, हमारी बॉन्डिंग हुई, यार दोस्त और फैमिली समेत स्टार जूनियर एनटीआर ने मुझ पर प्यार बरसाया और इससे ज्यादा क्या कह सकता हूं, आपके पास हूं इसका एहसास सुखद है'.

कुमार ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें जूनियर एनटीआर ट्रेनर को अपने हाथ से Zucchini केक खिला रहे हैं. Zucchini केक ऐसा केक जिसमें सिनामोन और ब्राउन शुगर होता है, जो खाने में काफी सॉफ्ट और रसीला होता है. इसे अधिकतर फिटनेस फील्ड के लोग खाते हैं, ताकि फैट ना बढ़े.

जूनियर एनटीआर का वर्कफ्रंट

साउथ सुपरस्टार अयान मुखर्जी की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' से चर्चा में हैं. बता दें, यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. वहीं, 'देवरा पार्ट 1' आगामी 10 अक्टूबर 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में होंगी. यह जाह्नवी की टॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में होंगे.

ये भी पढ़ें : 'वॉर -2' के सेट से ऋतिक रोशन-जूनियार NTR का लुक लीक, फटाफट देखें कहीं डिलीट ना हो जाए - War 2


हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी दो मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्में 'देवरा पार्ट 1' और ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड फिल्म 'वॉर 2' से चर्चा में हैं. जूनियर एनटीआर ने हाल ही में फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू की है. ऋतिक रोशन के साथ फिल्म के सेट से जूनियर एनटीआर की धांसू लुक तस्वीरें वायरल हुई थीं. अब एक्टर की अपने ट्रेनर के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

ट्रेनर ने जताया आभार

जूनियर एनटीआर मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और बीच टाइम निकालकर उन्होंने ट्रेनर मन्नावा कुमार के बर्थडे सेलिब्रेशन में दस्तक दी. कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी बर्थडे के जश्न की तस्वीर शेयर कर जूनियर एनटीआर के इसमें शामिल होने का आभार जताया है. इस पोस्ट में कुमार ने लिखा है, मैं आभारी हूं, अपना बर्थडे याद रखना, फिर केक का आना और फिर इसे खाना बहुत टफ है, हमारी बॉन्डिंग हुई, यार दोस्त और फैमिली समेत स्टार जूनियर एनटीआर ने मुझ पर प्यार बरसाया और इससे ज्यादा क्या कह सकता हूं, आपके पास हूं इसका एहसास सुखद है'.

कुमार ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें जूनियर एनटीआर ट्रेनर को अपने हाथ से Zucchini केक खिला रहे हैं. Zucchini केक ऐसा केक जिसमें सिनामोन और ब्राउन शुगर होता है, जो खाने में काफी सॉफ्ट और रसीला होता है. इसे अधिकतर फिटनेस फील्ड के लोग खाते हैं, ताकि फैट ना बढ़े.

जूनियर एनटीआर का वर्कफ्रंट

साउथ सुपरस्टार अयान मुखर्जी की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' से चर्चा में हैं. बता दें, यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. वहीं, 'देवरा पार्ट 1' आगामी 10 अक्टूबर 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में होंगी. यह जाह्नवी की टॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में होंगे.

ये भी पढ़ें : 'वॉर -2' के सेट से ऋतिक रोशन-जूनियार NTR का लुक लीक, फटाफट देखें कहीं डिलीट ना हो जाए - War 2


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.