मुंबई : जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का आज 19 मार्च को ट्रेल रिलीज हो गया है. फिल्म में जॉन के साथ-साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ लीड रोल में हैं. इधर, टीजर में जॉन के फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है. टीजर में खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की भी झलक देखने को मिली है. बता दें, इस फिल्म का एलान बीती 7 फरवरी को हुआ था और फिल्म से बस जॉन और शरवरी का फर्स्ट लुक सामने आया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
टीजर देखकर पता चलता है कि जॉन इस फिल्म में एक बॉक्सिंग कोच की भूमिका में हैं और एक धड़े से लड़ने के लिए शरवरी को बॉक्सिंग सिखाकर उनके खिलाफ खड़ा कर रहे हैं. टीजर में मार धाड़ और राजनीति की भी झलक दिख रही है.
जॉन की नई फिल्म
जॉन ने अपनी नई फिल्म वेदा का एलान करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीर शेयर की थी. एक तस्वीर में जॉन का बिना चेहरे दिखे फर्स्ट लुक सामने आया था. एक्टर के फर्स्ट लुक पोस्टर में देखा गया था कि वह पीठ पर गन लादे दिखे और साथ ही दाहिने हाथ में एक और बंदूक ले रखी थी. दाहिने हाथ की कलाई में व्हाइट रंग की पट्टी भी बंधी हुई थी. ऑलिव कलर जैकेट और ग्रै कारगो पैंट में सामने आए जॉन का यह लुक बताता है कि जॉन एक बार फिर मास एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं. वहीं, अगली तस्वीर में जॉन और उनकी लीड एक्ट्रेस शरवरी का फर्स्ट लुक दिख रहा था.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, इस फिल्म को निखिल आडवाणी डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले जॉन और निखिल फिल्म 'बटला हाउस' के लिए साथ में काम कर चुके हैं. 'वेदा' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे असीन अरोड़ा ने लिखा है और इसके निर्माता जी स्टूडियो, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी और जॉन अब्राहम हैं. वहीं, मिनाक्षी दास फिल्म की सह-निर्माता हैं. फिल्म के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म आगामी 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.