मुंबई: एक्ट्रेस और फिल्म मेकर ज्योतिका ने बुधवार को अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म शैतान के वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने के बाद एक स्पेशल नोट शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने 'शैतान' फिल्म में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. अजय देवगन की फिल्म ने वर्ल्ड लेवल पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद ज्योतिका अपनी हालिया रिलीज शैतान की सफलता का जश्न मना रही हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल वीडियो
ज्योतिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके को-स्टार अजय देवगन और आर माधवन शामिल थे. ज्योतिका ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'कुछ फिल्में सिर्फ मंजिलें होती हैं! लेकिन शैतान एक यात्रा थी. जीवन भर के लिए खुशियों, यादों, क्रिएटीविटी, टैलेंट के साथ. मुझे इस संपूर्ण यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए देवगन फिल्म्स, पैनोरमा स्टूडियो और जियो स्टूडियो को धन्यवाद, साथ ही पूरी टीम को बधाई.
26 साल बाद की हिंदी फिल्मों में वापसी
ज्योतिका ने 26 साल के लंबे अंतराल के बाद हिंदी फिल्मों में वापसी की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1998 में रिलीज प्रियदर्शन की फिल्म डोली सजा के रखना से की थी. शैतान का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इसमें ज्योतिका के अलावा अजय देवगन और आर माधवन भी अहम भूमिका में हैं. हॉरर फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और वर्ल्ड लेवल पर 156.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है.