मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान सह-स्वामित्व वाली आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने विशाखापत्तनम के स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से करारी मात दी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर की जीत के बाद, शाहरुख पर्सनली प्लेयर्स को बधाई देने के लिए ग्राउंड में गए. इस दौरान वह ऋषभ पंत पर प्यार बरसाते हुए भी दिखें.
शाहरुख बीते बुधवार को अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए बैंगनी रंग की शर्ट को चुना. केकेआर वर्सेज डीसी के मैच में उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी पहुंची थी.
स्टेडियम से किंग खान के कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे उनके फैंस ने भी साझा किया है. कुछ वायरल तस्वीरों में केकेआर के को-ऑनर को अपनी टीम को पर्सनली बधाई देते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह ऋषभ पंत के पास भी गए और उन्हें गले लगाया, 0फिर उनके सिर के किनारे पर चूमा. इसी तरह शाहरुख को स्टेडियम में क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को भी कसकर गले लगाते हुए देखा गया. उन्होंने हारने वाली टीम के मेंबर्स को ऑटोग्राफ भी दिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर मैच के दौरान किंग खान का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एसआरके को प्लेयर्स के साथ देखा जा सकता है, प्लेयर्स के शानदार परफॉर्मेंस पर किंग खान खुश होते दिख रहे थे. इस वीडियो केकेआर की सोशल मीडिया टीम ने डॉन (2006) के थीम ट्रैक के साथ जोड़ा था.