ETV Bharat / entertainment

रिलीज से 2 दिन पहले कमल हासन की 'इंडियन 2' पर उठी बैन की मांग, जानें क्या है पूरा मामला - Indian 2 - INDIAN 2

Indian 2 : बार-बार रिलीज डेट टलने के बाद साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' पर उसकी रिलीज (12 जुलाई) से दो दिन पहले बैन की मांग उठी है. मामला जिला कोर्ट तक पहुंच चुका है. जानिए आखिर क्या है इसकी वजह.

Indian 2
कमल हासन (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 4:07 PM IST

मदुरै: साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर मच-अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' अपनी रिलीज (12 जुलाई) से दो दिन पहले कानूनी पचड़े में फंस गई है. साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर की फिल्म मार्शल आर्ट्स केस की वजह से कोर्ट पहुंच चुकी है. इस मामले में, मदुरै एचएमएस कॉलोनी के वर्मा कलाई, मार्शल आर्ट्स एंड रिसर्च अकादमी के ट्रेनी हेड आसन राजेंद्रन ने मदुरै जिला सिविल कोर्ट में फिल्म 'इंडियन 2' के खिलाफ एक याचिका दायर की है.

क्या है पूरा मामला?

इस याचिका में उन्होंने कहा है, 'फिल्म 'इंडियन' के पहले पार्ट के बनने के दौरान, कमल हासन की सलाह के बाद उनकी वर्मा कलाई का उपयोग किया गया था. इसके लिए उनका नाम फिल्म में भी जोड़ा गया था, लेकिन अब वर्मा आर्ट्स प्रिंट का नाम फिल्म के दूसरे पार्ट में उनकी बिना अनुमति के चलाया गया, इसलिए याचिकाकर्ता ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाकर इस पर प्रतिबंध लगाया जाए.

वहीं, सिविल कोर्ट जज सेल्वा मागेश्वरी ने इस केस की सुनवाई की, लेकिन कमल हासन और फिल्म के प्रोड्यूसर सुबासकरण के वकील कोर्ट नहीं पहुंचे. इधर, डायरेक्टर शंकर के काउंसल सुनवाई के दौरान जरूर पेश हुए.

याचिकाकर्ता की क्या है मांग?

दूसरी ओर याचिकाकर्ता राजेंद्रन के वकील प्रभु ने अपनी दलीलों में कहा, 'वर्मा कलाई टीचर राजेंद्रन ने साल 1993 और 1994 में दो वर्मा कलाई किताबें लिखी थी, जिनमें वर्मा कलाई और इसकी मुद्रा के बारे में गहन जानकारी दी गई है. वहीं, फिल्म इंडियन 2 का पहला पार्ट इस किताब की मदद से बनाया गया था, लेकिन इंडियन 2 में किताब के लेखक की बिना अनुमति के इससे जानकारी जुटाई गईं और फिल्म इसे पेश किया गया. ऐसे में किताब के लेखक राजेंद्रन के वकील ने जज से अनुरोध किया है कि फिल्म इंडियन 2 के टाइटल के साथ उनके क्लाइंट का नाम जोड़ जाए. बता दें, फिल्म इंडियन (पार्ट 1) में मेकर्स ने ऐसा किया था.

वहीं, जिला अदालत ने इस मामले में इंडियन 2 के डायरेक्टर शंकर को 11 जुलाई तक अपना जवाब भेजने का आदेश दिया है. बता दें, वर्मा कलाई एक वर्ल्ड क्लास आर्ट है, जिसका अविष्कार अगस्तयार ने किया है. फिल्म इंडियन में वर्मा कलाई आसन प्रकाशम गुरुकुल का खूब सपोर्ट रहा है. वहीं, डायरेक्टर शंकर के वकील साई कुमारन का कहना है कि फिल्म इंडियन 2 में वर्मा कलाई का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है.

जज ने दिया इंडियन 2 के मेकर्स को अल्टीमेटम

वहीं, दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला अदालत जज सेल्वा मागेश्वरी ने कहा है, 'इस मामले में फिल्म प्रोड्यूसर सुबासकरण और एक्टर कमल हासन के वकील को पेश होना चाहिए. जज ने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो उपस्थित वकील की दलीलों और याचिका के आधार पर कोर्ट अगला फैसला सुनाएगा. अब इस केस की सुनवाई कल यानि 11 जुलाई को होगी.

ये भी पढ़ें :

'इंडियन 2' में 5 बदलाव, कमल हासन की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने किया पास, ये है मूवी का रनटाइम - Indian 2


कमल हासन की 'इंडियन 2' का प्री-रिलीज इवेंट, जानें कब और कहां होगा, फ्री में होगी एंट्री - Indian 2 Pre Release Event


कमल हासन की 'इंडियन 2' की एडवांस बुकिंग का इंतजार कर रहे फैंस, फिल्म को रिलीज होने में चार दिन बाकी - Kamal Haasan Indian 2

मदुरै: साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर मच-अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' अपनी रिलीज (12 जुलाई) से दो दिन पहले कानूनी पचड़े में फंस गई है. साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर की फिल्म मार्शल आर्ट्स केस की वजह से कोर्ट पहुंच चुकी है. इस मामले में, मदुरै एचएमएस कॉलोनी के वर्मा कलाई, मार्शल आर्ट्स एंड रिसर्च अकादमी के ट्रेनी हेड आसन राजेंद्रन ने मदुरै जिला सिविल कोर्ट में फिल्म 'इंडियन 2' के खिलाफ एक याचिका दायर की है.

क्या है पूरा मामला?

इस याचिका में उन्होंने कहा है, 'फिल्म 'इंडियन' के पहले पार्ट के बनने के दौरान, कमल हासन की सलाह के बाद उनकी वर्मा कलाई का उपयोग किया गया था. इसके लिए उनका नाम फिल्म में भी जोड़ा गया था, लेकिन अब वर्मा आर्ट्स प्रिंट का नाम फिल्म के दूसरे पार्ट में उनकी बिना अनुमति के चलाया गया, इसलिए याचिकाकर्ता ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाकर इस पर प्रतिबंध लगाया जाए.

वहीं, सिविल कोर्ट जज सेल्वा मागेश्वरी ने इस केस की सुनवाई की, लेकिन कमल हासन और फिल्म के प्रोड्यूसर सुबासकरण के वकील कोर्ट नहीं पहुंचे. इधर, डायरेक्टर शंकर के काउंसल सुनवाई के दौरान जरूर पेश हुए.

याचिकाकर्ता की क्या है मांग?

दूसरी ओर याचिकाकर्ता राजेंद्रन के वकील प्रभु ने अपनी दलीलों में कहा, 'वर्मा कलाई टीचर राजेंद्रन ने साल 1993 और 1994 में दो वर्मा कलाई किताबें लिखी थी, जिनमें वर्मा कलाई और इसकी मुद्रा के बारे में गहन जानकारी दी गई है. वहीं, फिल्म इंडियन 2 का पहला पार्ट इस किताब की मदद से बनाया गया था, लेकिन इंडियन 2 में किताब के लेखक की बिना अनुमति के इससे जानकारी जुटाई गईं और फिल्म इसे पेश किया गया. ऐसे में किताब के लेखक राजेंद्रन के वकील ने जज से अनुरोध किया है कि फिल्म इंडियन 2 के टाइटल के साथ उनके क्लाइंट का नाम जोड़ जाए. बता दें, फिल्म इंडियन (पार्ट 1) में मेकर्स ने ऐसा किया था.

वहीं, जिला अदालत ने इस मामले में इंडियन 2 के डायरेक्टर शंकर को 11 जुलाई तक अपना जवाब भेजने का आदेश दिया है. बता दें, वर्मा कलाई एक वर्ल्ड क्लास आर्ट है, जिसका अविष्कार अगस्तयार ने किया है. फिल्म इंडियन में वर्मा कलाई आसन प्रकाशम गुरुकुल का खूब सपोर्ट रहा है. वहीं, डायरेक्टर शंकर के वकील साई कुमारन का कहना है कि फिल्म इंडियन 2 में वर्मा कलाई का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है.

जज ने दिया इंडियन 2 के मेकर्स को अल्टीमेटम

वहीं, दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला अदालत जज सेल्वा मागेश्वरी ने कहा है, 'इस मामले में फिल्म प्रोड्यूसर सुबासकरण और एक्टर कमल हासन के वकील को पेश होना चाहिए. जज ने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो उपस्थित वकील की दलीलों और याचिका के आधार पर कोर्ट अगला फैसला सुनाएगा. अब इस केस की सुनवाई कल यानि 11 जुलाई को होगी.

ये भी पढ़ें :

'इंडियन 2' में 5 बदलाव, कमल हासन की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने किया पास, ये है मूवी का रनटाइम - Indian 2


कमल हासन की 'इंडियन 2' का प्री-रिलीज इवेंट, जानें कब और कहां होगा, फ्री में होगी एंट्री - Indian 2 Pre Release Event


कमल हासन की 'इंडियन 2' की एडवांस बुकिंग का इंतजार कर रहे फैंस, फिल्म को रिलीज होने में चार दिन बाकी - Kamal Haasan Indian 2

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.