मुंबई: भारत ने टी20 विश्व कप 2024 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की. न्यूयॉर्क में हुए इस मैच में भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां स्टैंड से अपने पतियों के लिए चीयर कर रही थीं. इसमें विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका, युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री और अन्य शामिल थीं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद धनश्री ने सभी के साथ हैप्पी फोटो साझा की. उनकी मुस्कुराहट इस बात का सबूत है कि उन्हें वास्तव में अपने पतियों पर गर्व है.
सोमवार (9 जून) तड़के के लिए धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टेडियम के स्टैंड से एक तस्वीर पोस्ट किया है. तस्वीर में अनुष्का शर्मा को सभी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. सुल्तान एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी मुस्कान साफ नजर आ रहा है.
अनुष्का को व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर ब्लू कलर की ओवरसाइज शर्ट पहने देखा जा सकता है. उन्होंने इसे ब्लू डेनिम के साथ पेयर किया है. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है. धनश्री ने इस खास पल को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हम जीत गए.' तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि सभी लेडीज इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ जीत से बहुत खुश हैं.
धनश्री के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर का फूल स्लीव वाला टॉप और ब्लैक टाउजर पहना है. उन्होंने थम्स अप साइन के साथ कैमरेल के लिए पोज दिया है. तस्वीर में रोहित शर्मा की पत्नी और बेटी को भी देखा जा सकता है.
पति की सबसे बड़ी चीयरलीडर अनुष्का-रितिका
अनुष्का शर्मा और रितिका अपने पति की सबसे बड़ी चीयरलीडर और सपोर्टर हैं. वे अपने पति और टीम को सपोर्ट करने के लिए अक्सर स्टैंड में मौजूद रहती हैं. बीते रविवार जब भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में मैच खेला जा रहा था तब भी दोनों स्टैंड में खड़ी होकर अपने पति और टीम को चीयरअप कर रही थी.
भारत बनाम पाकिस्तान
भारत ने 19 ओवरों में 119 रन बनाए. टॉप के बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस के बीच ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ने टीम को सहारा दिया. उन्होंने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए. पाकिस्तान ने मैच को नियंत्रण में रखा. पाकिस्तान टी-20 विश्व कप में सातवीं बार भारत से हार गया. उसका स्कोर 113/7 रहा. अब वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है.