ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार और अरशद वारसी समेत 6 लोगों के खिलाफ वाद दायर, सुनवाई में 101 वकील करेंगे पैरवी - Jolly LLB 3 - JOLLY LLB 3

Jolly LLB 3 Controversy, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी समेत 6 लोगों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया गया है. मंगलवार को सुनवाई में 101 वकील पैरवी करेंगे. यहां जानिए पूरा मामला...

Akshay Kumar and Arshad Warsi
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 9:57 PM IST

अजमेर. राजस्थान के अजमेर में जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म के लिए फिल्माए गए दृश्यों और डायलॉग आदि को लेकर अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. इसी कड़ी में जिला बार एसोसिएशन ने जॉली एलएलबी 3 के अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, डीआरएम राजीव धनखड़, राज्य सरकार और कलेक्टर एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी को पक्षकार बनाते हुए सिविल न्यायाधीश उत्तर में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ की ओर से वाद पेश किया गया है.

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि जॉली एलएलबी 3 फिल्म अधिवक्ताओं में न्याय प्रक्रिया को लेकर बनाई जा रही है, लेकिन फिल्म की कथा और उसमें डाले गए कंटेंट से आम जनता के बीच अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों और न्यायपालिका की छवि धूमिल हो रही है. राठौड़ ने कहा कि फिल्म में ऐसे दृश्य और डायलॉग पर लगाम और रोक लगाई जानी चाहिए, ताकि अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों और न्यायालय की गरिमा को ठेस नहीं पंहुचे. इसलिए फिल्म को पाबंद किया जाना आवश्यक है. साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट में से आपत्तिजनक कंटेंट को हटाया जाना भी आवश्यक है.

पढ़ें : WATCH: कौन है असली, कौन है नकली, 'जॉली एलएलबी 3' के सेट से अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आई तस्वीर - Jolly LLB 3 Shoot Begins

इस वाद में डीआरएम ऑफिस को भी पक्ष कर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि डीआरएम ऑफिस सरकारी कार्यालय है. इसमें आमजन का आवागमन रहता है. उनको रोक कर फिल्म की शूटिंग के लिए दिया जाना उचित नहीं है, जिससे आमजन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने कहा कि फिल्मकार और अभिनेताओं की ओर से जिला बार एसोसिएशन से संपर्क कर अधिवक्ताओं के बीच अपनी बात रख कर फिल्म की शूटिंग की जा सकती है.

इसके लिए जिला बार एसोसिएशन अजमेर में स्थान और अधिवक्ताओं का सहयोग पूर्णतः प्रदान किया जा सकता था. शूटिंग के दौरान यदि अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों और न्यायपालिका की मर्यादा को ध्यान में रखकर जिला बार से संपर्क कर अधिवक्ताओं की भावनाओं को ध्यान रखना भी आवश्यक था. न्यायालय में वाद दायर करने के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.

101 वकील करेंगे पैरवी : अदालत में दायर वाद पर कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई है. जिला बार एसोसिएशन की ओर से 101 वकील मामले की पैरवी करेंगे.

अजमेर. राजस्थान के अजमेर में जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म के लिए फिल्माए गए दृश्यों और डायलॉग आदि को लेकर अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. इसी कड़ी में जिला बार एसोसिएशन ने जॉली एलएलबी 3 के अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, डीआरएम राजीव धनखड़, राज्य सरकार और कलेक्टर एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी को पक्षकार बनाते हुए सिविल न्यायाधीश उत्तर में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ की ओर से वाद पेश किया गया है.

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि जॉली एलएलबी 3 फिल्म अधिवक्ताओं में न्याय प्रक्रिया को लेकर बनाई जा रही है, लेकिन फिल्म की कथा और उसमें डाले गए कंटेंट से आम जनता के बीच अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों और न्यायपालिका की छवि धूमिल हो रही है. राठौड़ ने कहा कि फिल्म में ऐसे दृश्य और डायलॉग पर लगाम और रोक लगाई जानी चाहिए, ताकि अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों और न्यायालय की गरिमा को ठेस नहीं पंहुचे. इसलिए फिल्म को पाबंद किया जाना आवश्यक है. साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट में से आपत्तिजनक कंटेंट को हटाया जाना भी आवश्यक है.

पढ़ें : WATCH: कौन है असली, कौन है नकली, 'जॉली एलएलबी 3' के सेट से अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आई तस्वीर - Jolly LLB 3 Shoot Begins

इस वाद में डीआरएम ऑफिस को भी पक्ष कर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि डीआरएम ऑफिस सरकारी कार्यालय है. इसमें आमजन का आवागमन रहता है. उनको रोक कर फिल्म की शूटिंग के लिए दिया जाना उचित नहीं है, जिससे आमजन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने कहा कि फिल्मकार और अभिनेताओं की ओर से जिला बार एसोसिएशन से संपर्क कर अधिवक्ताओं के बीच अपनी बात रख कर फिल्म की शूटिंग की जा सकती है.

इसके लिए जिला बार एसोसिएशन अजमेर में स्थान और अधिवक्ताओं का सहयोग पूर्णतः प्रदान किया जा सकता था. शूटिंग के दौरान यदि अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों और न्यायपालिका की मर्यादा को ध्यान में रखकर जिला बार से संपर्क कर अधिवक्ताओं की भावनाओं को ध्यान रखना भी आवश्यक था. न्यायालय में वाद दायर करने के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.

101 वकील करेंगे पैरवी : अदालत में दायर वाद पर कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई है. जिला बार एसोसिएशन की ओर से 101 वकील मामले की पैरवी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.