मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने फैंस को बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है जो कि थर्ड स्टेज पर है. जिसके बाद से उन्हें फैंस का खूब प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. इतना प्यार, सपोर्ट और फैंस की उनकी तबीयत को लेकर चिंता देखकर हिना ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'ये वक्त भी बीत जाएगा'. अपनी हेल्थ का अपडेट शेयर करने के ठीक एक दिन बाद हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया. उन्होंने एक मुस्कान और दिल वाले इमोजी के साथ नोट पोस्ट किया.
थर्ड स्टेज पर है ब्रेस्ट कैंसर
हिना खान ने रणबीर कपूर की फिल्म संजू के गाने कर हर मैदान फतेह के साथ यह पोस्ट शेयर किया. उन्होंने फैंस को बताया कि वे अब पहले से बेहतर हैं और अच्छा कर रही हैं. उन्होंने लिखा, 'ये वक्त भी गुजर जाएगा'. एक दिन पहले हिना ने पोस्ट किया था, 'सभी को नमस्कार, मैं सभी हिनाहोलिक्स और उन सभी फैंस के साथ कुछ जरूरी सूचना शेयर करना चाहती हूं. जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं. मुझे स्टेज तीन के स्तन कैंसर का पता चला है. इस चैलेंजिंग बीमारी के बावजूद मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं अच्छा कर रही हूं. मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत और कॉन्फीडेंट हूं'. हिना ने लिखा, मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार हूं'.
सेलेब्स ने भेजीं बेस्ट विशेज
कई सेलेब्स ने एक्टर के जल्द ठीक होने के लिए विश की. एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने लिखा, 'मुझे पता है कि तुम इस चैलेंज से निपट लोगी. मजबूत रहो और अपने आप पर विश्वास रखो, ढेर सारा प्यार भेज रही हूं'. फिल्म मेकर गुनीत मोंगा ने कहा, 'सब अच्छा होगा... आप जल्द ही हेल्दी होंगी. हमारी सारी प्रार्थनाएं और प्यार आपके साथ हैं. हिना की पोस्ट पर एक्ट्रेस शहनाज गिल ने कमेंट किया, 'तुम बहुत मजबूत हो हिना! अपना ख्याल रखना, तुम एक फाइटर की तरह इससे जल्दी ही बाहर निकल आओगी.