ETV Bharat / entertainment

एक्टिंग के पावरहाउस हैं आर. माधवन, बर्थडे पर जानें एक्टर का फिल्मी सफर, टॉप 5 मूवी, हिट सॉन्ग, अपकमिंग फिल्मों के बारे में - Happy Birthday R Madhavan - HAPPY BIRTHDAY R MADHAVAN

Happy Birthday R Madhavan : 1 जून को इंडियन सिनेमा का शानदार एक्टर आर. माधवन का 54वां बर्थडे हैं. इस मौके पर एक्टर की फिल्मी सफर, टॉप मूवीज, वेब-सीरीज और हिट गानों के साथ-साथ जानेंगे एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में.

Happy Birthday R Madhavan
हैप्पी बर्थडे आर. माधवन (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 11:38 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार आर. माधवन साउथ फिल्म इंडस्ट्री से होने के बाद भी हिंदी पट्टी के दर्शकों पर लंबे से राज करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. आज आर. माधवन का 54वां बर्थडे हैं. इस मौक पर एक्टर को उनके फैंस से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. माधवन ने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है और उनकी एक्टिंग का तो कोई जवाब ही नहीं है. इस खास मौके पर बात करेंगे माधवन के फिल्मी करियर, टॉप फिल्में व सॉन्ग और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में.

  • माधवन की इंस्पायरिंग जर्नी

जानकर हैरानी होगी कि माधवन का जन्म बिहार के जमशेदपुर में हुआ है. यहां उनके पिता रंगनाथन टाटा स्टील में मैनेजमेंट एक्सीक्यूटिव के पद पर थे और उनकी मां सरोजा बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर थीं. स्कूल और कॉलेज दोनों में ही माधवन टॉप रहे हैं.

एनसीसी के सक्रिय कैडेट रहे हैं. आर्मी ज्वॉइन करना चाहते थे और इसके लिए वह इंग्लैंड जाकर रॉयल आर्मी, नैवी और एयरफोर्स में ट्रेनिंग लेने लगे थे. इसके बाद महाराष्ट्र को कोल्हापुर में पब्लिक स्पीकिंग के बारे में सीखा और यहीं उनकी मुलाकात सरिता बिर्जे से हुईं, जो उनकी पत्नी बनीं.

  • फिल्म में मौका कहां से मिला?

साल 1998 में कन्नड़ फिल्म शांति-शांति शांति से डेब्यू किया और वहीं, इसी साल अंग्रेजी फिल्म इनफर्नों में काम किया था. तब से आज तक वह लगातार हिट पर हिट फिल्में दे रहे हैं. वहीं, माधवन ने अपने डायरेक्शन में पहली फिल्म रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट डायरेक्ट की जो, सुपरहिट साबित हुई.

  • मिस ना करें माधवन की ये टॉप फिल्में

अगर आप आर. माधवन की एक्टिंग के कायल हैं, तो उनकी इन फिल्मों को बिल्कुल भी मिस ना करें.

  1. रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट
  2. 3 इडियट्स
  3. तनु वेड्स मनू
  4. रहना है तेरे दिल में
  5. विक्रम वेदा
  6. शैतान
  • माधवन की टॉप वेब-सीरीज

डिकपल्ड

यह एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है, जो कि इंडिया की टॉप सीरीज लिस्ट में शामिल है. यह नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. आर. माधवन और सुरवीन चावला बतौर मैरिड कपल अपने तलाक का एलान एक पार्टी देकर करते हैं.

द रेलवे मैन

हाल ही में रिलीज हुई आर. माधवन की सीरीज द रेलवे मैन में केके मेनन, दिव्येंदू शर्मा और बाबिल खान ने शानदार काम किया है. फिल्म 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर बेस्ड है

ब्रीथ

माधवन और अमित साध की साइरकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज बिल्कुल ना देखना भूलें. इस कहानी एक पिता पर बेस्ड है जो अपने बच्चे को दुनिया के हर खतरे से बचाना चाहता है.

  • आर. माधवन के हिट सॉन्ग
  1. सच कह रहा है दिवाना दिल- रहना है तेरे दिल में
  2. साडी गली- तनू वेड्स मनु
  3. ऑल इज वेल- 3 इडियट्स
  4. जरा-जार- रहना है तेरे दिल में
  5. कुंवारा हूं कुंवारा हूं- जोड़ी ब्रेकर्स
  • अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

शंकरा

फिल्म शंकरा को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. इसमें अक्षय कुमार और अनन्या पांडे लीड रोल में होंगे. यह सी शंकरन नायर की बायोपिक है.

दे दे प्यार दे 2

वहीं, अजय देवगन के साथ फिल्म शैतान हिट कराने के बाद अब माधवन और अजय की जोड़ी फिल्म दे दे प्यार दे 2 में दिखेगी. फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी और फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है.

अधिष्ठसालि

माधवन साउथ फिल्म अधिष्ठसालि में भी दिखेंगे. अधिष्ठसालि

इंवेंटर जीडी नायडू की बायोपिक है.

ये भी पढ़ें :

WATCH : आर माधवन ने Rocketry: The Nambi Effect से शेयर किया BTS वीडियो, देखिए पर्दे के पीछे की झलक


'तनु वेड्स मनु' के बाद फिर धमाल मचाएगी कंगना रनौत-आर माधवन की जोड़ी, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी


'दे दे प्यार दे 2' में धमाल मचाएगी 'शैतान' की जोड़ी, अजय देवगन संग फिर दिखेंगे माधवन, 'झक्कास' एक्टर आउट - R Madhavan


हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार आर. माधवन साउथ फिल्म इंडस्ट्री से होने के बाद भी हिंदी पट्टी के दर्शकों पर लंबे से राज करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. आज आर. माधवन का 54वां बर्थडे हैं. इस मौक पर एक्टर को उनके फैंस से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. माधवन ने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है और उनकी एक्टिंग का तो कोई जवाब ही नहीं है. इस खास मौके पर बात करेंगे माधवन के फिल्मी करियर, टॉप फिल्में व सॉन्ग और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में.

  • माधवन की इंस्पायरिंग जर्नी

जानकर हैरानी होगी कि माधवन का जन्म बिहार के जमशेदपुर में हुआ है. यहां उनके पिता रंगनाथन टाटा स्टील में मैनेजमेंट एक्सीक्यूटिव के पद पर थे और उनकी मां सरोजा बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर थीं. स्कूल और कॉलेज दोनों में ही माधवन टॉप रहे हैं.

एनसीसी के सक्रिय कैडेट रहे हैं. आर्मी ज्वॉइन करना चाहते थे और इसके लिए वह इंग्लैंड जाकर रॉयल आर्मी, नैवी और एयरफोर्स में ट्रेनिंग लेने लगे थे. इसके बाद महाराष्ट्र को कोल्हापुर में पब्लिक स्पीकिंग के बारे में सीखा और यहीं उनकी मुलाकात सरिता बिर्जे से हुईं, जो उनकी पत्नी बनीं.

  • फिल्म में मौका कहां से मिला?

साल 1998 में कन्नड़ फिल्म शांति-शांति शांति से डेब्यू किया और वहीं, इसी साल अंग्रेजी फिल्म इनफर्नों में काम किया था. तब से आज तक वह लगातार हिट पर हिट फिल्में दे रहे हैं. वहीं, माधवन ने अपने डायरेक्शन में पहली फिल्म रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट डायरेक्ट की जो, सुपरहिट साबित हुई.

  • मिस ना करें माधवन की ये टॉप फिल्में

अगर आप आर. माधवन की एक्टिंग के कायल हैं, तो उनकी इन फिल्मों को बिल्कुल भी मिस ना करें.

  1. रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट
  2. 3 इडियट्स
  3. तनु वेड्स मनू
  4. रहना है तेरे दिल में
  5. विक्रम वेदा
  6. शैतान
  • माधवन की टॉप वेब-सीरीज

डिकपल्ड

यह एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है, जो कि इंडिया की टॉप सीरीज लिस्ट में शामिल है. यह नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. आर. माधवन और सुरवीन चावला बतौर मैरिड कपल अपने तलाक का एलान एक पार्टी देकर करते हैं.

द रेलवे मैन

हाल ही में रिलीज हुई आर. माधवन की सीरीज द रेलवे मैन में केके मेनन, दिव्येंदू शर्मा और बाबिल खान ने शानदार काम किया है. फिल्म 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर बेस्ड है

ब्रीथ

माधवन और अमित साध की साइरकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज बिल्कुल ना देखना भूलें. इस कहानी एक पिता पर बेस्ड है जो अपने बच्चे को दुनिया के हर खतरे से बचाना चाहता है.

  • आर. माधवन के हिट सॉन्ग
  1. सच कह रहा है दिवाना दिल- रहना है तेरे दिल में
  2. साडी गली- तनू वेड्स मनु
  3. ऑल इज वेल- 3 इडियट्स
  4. जरा-जार- रहना है तेरे दिल में
  5. कुंवारा हूं कुंवारा हूं- जोड़ी ब्रेकर्स
  • अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

शंकरा

फिल्म शंकरा को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. इसमें अक्षय कुमार और अनन्या पांडे लीड रोल में होंगे. यह सी शंकरन नायर की बायोपिक है.

दे दे प्यार दे 2

वहीं, अजय देवगन के साथ फिल्म शैतान हिट कराने के बाद अब माधवन और अजय की जोड़ी फिल्म दे दे प्यार दे 2 में दिखेगी. फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी और फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है.

अधिष्ठसालि

माधवन साउथ फिल्म अधिष्ठसालि में भी दिखेंगे. अधिष्ठसालि

इंवेंटर जीडी नायडू की बायोपिक है.

ये भी पढ़ें :

WATCH : आर माधवन ने Rocketry: The Nambi Effect से शेयर किया BTS वीडियो, देखिए पर्दे के पीछे की झलक


'तनु वेड्स मनु' के बाद फिर धमाल मचाएगी कंगना रनौत-आर माधवन की जोड़ी, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी


'दे दे प्यार दे 2' में धमाल मचाएगी 'शैतान' की जोड़ी, अजय देवगन संग फिर दिखेंगे माधवन, 'झक्कास' एक्टर आउट - R Madhavan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.