मुंबई: जेनेलिया देशमुख आज, 5 अगस्त को 37 साल की हो गई हैं. इस खास दिन के लिए उन्हें हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. स्पेशल डे पर उनके पति-एक्टर रितेश देशमुख ने थोड़ा हटकर अपनी ब्यूटीफुल वाइफ को बर्थडे विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और जेनेलिया को बर्थडे विश किया है. यह वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
सोमवार को रितेश देशमुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जेनेलिया के साथ अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने हसबैंड-वाइफ की झलक दिखाई है. इस वीडियो को साझा करते हुए रितेश ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे बाइको. सच में तुमने मेरी लाइफ बदल दी है.' रितेश के इस पोस्ट उनकी क्यूटेस्ट वाइफ जेनेलिया ने कमेंट किया है. उन्होंने ग्रीन हार्ट वाले इमोजी के साथ कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'मैं आपकी लाइफ को बदलते रहना चाहती हूं.'
फनी वीडियो में शादी से पहले और शादी के बाद पति का प्यार कैसा होता है, उसकी झलक दिखाई गई. शुरुआत में रितेश और जेनेलिया को 90वी दशक के रोमाटिंक सॉन्ग 'तुमसा कोई प्यारा' पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है.
वहीं, अगले हाफ में रितेश को फनी अंदाज में जेनेलिया के पैर दबाते हुए देखा जा सकता है. कपल का वीडियो उनके फैंस को हमेशा की तरह काफी पसंद आया है. साथ ही कपल के चाहने वालों ने जेनेलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनपर अपना प्यार लुटाया है.
बता दें, जेनेलिया ने अपने बॉयफ्रेंड रितेश देशमुख से साल 2012 में शादी रचाई थी. इस शादी से कपल को दो बच्चे हैं. इस खूबसूरत जोड़ी को पहली बार फिल्म 'तुझे मेरी कसम' (2003) में देखा गया था.