मुंबई: देशभर में आज, 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर एक्ट्रेस ने नेता बनीं कंगना रनौत ने अपने फैंस को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी है. साथ अपने बचपन के गुरु, जिन्हें वे अपना आदर्श मानती है, की झलक दिखाई है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
रविवार को कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर आवास से तस्वीरें शेयर की है. ये तस्वीर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर की गई पूजा की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए 'पंगा' एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, बचपन से जो मेरे गुरू रहे हैं, जिन्होंने अपने आशीर्वाद और शिक्षाओं से सदा मेरा मार्गदर्शन किया है, आज उन्हीं स्वामी विवेकानंद जी के रामकृष्ण मठ में सुबह सुबह दिल्ली निकालने से पहले उनका आशीर्वाद लिया.'
बचपन से जो मेरे गुरू रहे हैं, जिन्होंने अपने आशीर्वाद और शिक्षाओं से सदा मेरा मार्गदर्शन किया है, आज उन्हीं स्वामी विवेकानंद जी के रामकृष्ण मठ में सुबह सुबह दिल्ली निकालने से पहले उनका आशीर्वाद लिया।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 21, 2024
गुरुओं के बारे में मैं क्या ही कहूँ , ये नरक समान जीवन गुरु के चरण मात्र… pic.twitter.com/J1hES3eP7I
अपने गुरु के बारे में जिक्र करते हुए कंगना ने आगे लिखा है, 'गुरुओं के बारे में मैं क्या ही कहूं, ये नरक समान जीवन गुरु के चरण मात्र दर्शनों से स्वर्ग बन जाता है, गुरुओं की कृपा सबपे बनी रहे, गुरुपूर्णिमा की सबको हार्दिक शुभकामनाएं.
तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर में स्वामी विवेकनंद की झलक देखी जा सकता है. अन्य तस्वीरों में एक्ट्रेस को पूजा के बाद अपने गुरु का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. बेज और लाइट येलो कलर की साड़ी में कंगना खूबसूरत लग रही हैं.
कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट का अनाउंसमेंट किया है. यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. स्टूडियोज की निर्मित 'इमरजेंसी' का निर्माण रेणु पिट्टी और कंगना ने किया है. स्क्रीनप्ले और डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं, जबकि संगीत संचित बलहारा ने दिया है.