मुंबई : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में गर्मजोशी का माहौल है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान बारी-बारी से कर रहे हैं. इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बॉलीवुड से बड़ी खबर सामने आई है. बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' और पूर्व कांग्रेस सांसद गोविंदा ने आज 28 मार्च को शिवसेना का दामन थाम लिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोविंदा का पार्टी में स्वागत किया है. वह मुंबई की दक्षिणी या फिर उतरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड की कपूर सिस्टर्स (करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान) भी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. कपूर सिस्टर्स को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों बहने शिंदे गुट में शामिल होकर चुनाव लड़ेंगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि गोविंदा ने उनसे कहा था कि वह "फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ करना चाहते हैं. इस पर शिंदे ने कहा, 'वह सरकार और फिल्म इ़ंडस्ट्री के बीच एक कड़ी का काम करेंगे.
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के शिवसेना में शामिल होने पर राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने उन्हें 'साफ दिल का इंसान' करार दिया. उन्होंने कहा, 'मैं गोविंदा को लगभग 25 वर्षों से जानता हूं, 2004 में हम दोनों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. मेरे दिवंगत पिता उन्हें कांग्रेस में लाए थे... वह साफ दिल वाले व्यक्ति हैं और देश की सांस्कृतिक राजधानी मुंबई का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.'