मुंबई: शाहरुख खान इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर हेडलाइन में बने हुए हैं. हाल ही में, गौतम गंभीर ने आईपीएल के दौरान शाहरुख खान की तारीफ की है. फिलहाल गौतम शाहरुख खान के स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं, पहले वह इस टीम के कप्तान थे.
गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की और कहा, 'मैंने जिनके साथ काम किया है उनमें वह सबसे अच्छे ऑनर हैं. इसका कारण यह नहीं है कि मैं अभी हूं या पहले केकेआर का हिस्सा था.'
गंभीर ने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि मेरी कप्तानी के सात सालों में, हमने उस दौर को छोड़कर, जिससे मैं गुजर रहा था, सात मिनट के लिए भी क्रिकेट संबंधी बातचीत की हो. उस समय भी, हमारे बीच यह बातचीत हुई थी क्योंकि मैं वास्तव में खुद को छोड़ने की कगार पर था.'
गौतम ने बताया, 'एक मालिक के रूप में किसी ऐसे व्यक्ति की कल्पना करें, जो खुद इतना बड़ा, महान उपलब्धि हासिल करने वाला रहा हो और क्रिकेट के बारे में बात भी नहीं करता हो, आपसे आपके निर्णय लेने के बारे में एक-एक चीज भी पूछता हो. उन्हें आपके निर्णय लेने पर भरोसा था. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैंने सब कुछ किया है उन सात सालों में सही फैसले लिए, लेकिन उन्होंने कभी सवाल नहीं उठाया क्योंकि यही वो रिश्ता है, उनका मुझ पर भरोसा था.'