हैदराबाद : ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार राम चरण आज एक ग्लोबल स्टार हैं. राम चरण अपनी दमदार एक्टिंग और लुक के चलते अपने फैंस के दिलों में बसते हैं. आज 27 मार्च को राम चरण का 39वां बर्थडे है. इस मौके पर एक्टर को फैंस से लेकर सेलेब्स तक जमकर विश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर राम चरण के बर्थडे पर बधाईयों का तांता लग चुका है. साउथ स्टार अल्ल अर्जुन से वरुण कोनिडेला, जोकि राम चरण के कजिन हैं, ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है.
![Ram Charan Trends on X](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-03-2024/21080489-_thum.png)
साउथ स्टार्स ने राम चरण को किया विश
वरुण कोनिडेला के साथ-साथ साउथ सिनेमा की न्यूकमर एक्ट्रेस श्रीलीला, आरआरआर के मेकर्स, शाहरुख खान के फैन क्लब, गोपीचंद मलिनेनी, नवीन कुमार, बॉबी, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स, मैत्री मूवी मेकर्स, शिवा चेरी समेत कई स्टार्स शामिल हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन ने अपने कजिन राम चरण संग शानदार तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.
फैंस ने मना रहे खुशियां
राम चरण के बर्थडे पर उनसे ज्यादा फैंस एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर राम चरण के बर्थडे का शोर मचा हुआ है. फैंस एक्टर की तस्वीरें और कटआउट शेयर कर आरआरआर स्टार को बर्थडे विश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) राम चरण की बर्थडे विशेज से भरा पड़ा है. राम चरण के फैंस ने सोशल मीडिया पर एक्टर के बर्थडे का पूरा माहौल तैयार किया हुआ है. कोई एक्टर के पोस्टर पर माला चढ़ा रहा है तो कोई उनके पोस्टर पर दूध अर्पित कर रहा है. फैंस ने राम चरण को इस वक्त अपना भगवान बना लिया है और चारों ओर बस आरआरआर स्टार का ही नाम गूंज रहा है.