मुंबई : बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन अपनी हालिया रिलीज फिल्म फाइटर से चर्चा में हैं. फिल्म बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और आज 30 जनवरी को फिल्म अपनी रिलीज के छठे दिन में आ गई है. वहीं, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म फाइटर इन पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. फाइटर बीती 29 जनवरी (सोमवार) को अपने पहले मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई. फिल्म ने पहले सोमवार सिंगल डिजिट में कमाई की. इस बीच ऋतिक रोशन ने अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर बड़ा हिंट दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कब शुरू होगी वॉर 2?
बता दें, फिल्म प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने फिल्म वॉर 2 को लेकर खुलासा किया है. इस फिल्म में आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर बतौर विलेन होंगे. जब ऋतिक रोशन से फिल्म के बारे में पूछा गया तो ग्रीक गॉड ने कहा, नहीं, मैं सिर्फ इतना बता सकता हूं कि हम शुरू करने वाले हैं, यह बहुत जल्द फ्लोर पर आने वाली है, इतनी जल्दी कि मुझे सांस लेने का भी समय ना मिल पाए.
-
Saw Siddharth Anand's "Fighter" mind-blown! VFX is on another level, had me in tears with the patriotism. Hrithik Roshan's action scenes are unreal! Beats Top Gun hands down! 🚀 #FighterReview pic.twitter.com/Nxd2FZAiVu
— Rahul Jha 🇮🇳 (@iamrahuljj) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saw Siddharth Anand's "Fighter" mind-blown! VFX is on another level, had me in tears with the patriotism. Hrithik Roshan's action scenes are unreal! Beats Top Gun hands down! 🚀 #FighterReview pic.twitter.com/Nxd2FZAiVu
— Rahul Jha 🇮🇳 (@iamrahuljj) January 27, 2024Saw Siddharth Anand's "Fighter" mind-blown! VFX is on another level, had me in tears with the patriotism. Hrithik Roshan's action scenes are unreal! Beats Top Gun hands down! 🚀 #FighterReview pic.twitter.com/Nxd2FZAiVu
— Rahul Jha 🇮🇳 (@iamrahuljj) January 27, 2024
फाइटर का कलेक्शन
बता दें, डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 24.60 करोड़ और वर्ल्डवाइड 37.6 करोड़ से ओपनिंग डे पर खाता खोला था. पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर ने अपने चार दिनों के पहले वीकेंड पर वर्ल्डवाइड सिर्फ 200 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि फाइटर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई दिन ब दिन गिरती जा रही है.
ये भी पढे़ं :
|