मुंबई : त्रिपुरा के चकमा समुदाय की फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा (2017) रिंकी चकमा का बीती 28 फरवरी को 29 साल की उम्र में निधन हो गया. मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर रिंकी के निधन की खबर दी है. साथ ही संगठन ने रिंकी के निधन पर शोक जताया है. रिंकी चकमा को एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता के उत्तर पूर्व क्षेत्रीय ऑडिशन में फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 का ताज पहनाया गया. यह प्रतियोगिता 19 मार्च को असम के गुवाहाटी में बिग बाजार, सिटी स्क्वायर में आयोजित हुई थी.
मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने जताया शोक
मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन रिंकी के निधन की खबर शेयर कर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है, 'अत्यंत दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 रिंकी चकमा का निधन का निधन हो गया है, रिंकी वास्तव में एक ऐसी शानदार और स्ट्रॉन्ग महिला थीं, जो अपने लक्ष्य पर टिकी रहती थीं. फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता में त्रिपुरा को रीप्रेजेंट करते हुए उन्हें मिस ब्यूटी विद ए पर्पस के खिताब से नवाजा गया, जो उनके प्रभावशाली प्रयासों और दयालु भावना का प्रमाण था'.
'इस दुख और कठिन समय की घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं, उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले, रिंकी, आपके उद्देश्य और सुंदरता की विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा, उन सभी लोगों को आपकी बहुत याद आएगी जिन्हें आपको जानने का सौभाग्य मिला है'.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने रिंकी चकमा के निधन की खबर पर रेड कलर का हार्टब्रेक इमोजी शेयर किया है और रिंकी के कई फैंस उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
रिंकी चकमा को क्या थी बीमारी?
बता दें, रिंकी ने बीती 27 जनवरी को अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर बताया था. बता दें, रिंकी अपना घातक फाइलोड्स ट्यूमर (Malignant Phyllodes Tumour ) से ग्रस्त थीं, जो कि ब्रेस्ट कैंसर हुआ होता है. यह बहुत कम लोगों को होता है, जिसका शिकार रिंकी भी हुई. रिंकी ने इस ट्यूमर के इलाज के लिए सर्जरी भी कराई थी.