मुंबई: 16 अक्टूबर 2024 को मुंबई में 60वां फेमिना मिस इंडिया का आयोजन होने जा रहा है.जिसमें 30 राज्यों की विनर्स कॉम्पिटिशन के लिए उतरेंगी. फेमिना मिस इंडिया 2024 की विजेता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. फेमिना मिस इंडिया खिताब जीतने के बाद विजेता को नेम-फेम के साथ ही भारत की एंटरटेनमेंट और ग्लैमर कैपिटल मुंबई में रहने का मौका भी मिलता है. आपको बता दें अब तक 6 मिस फेमिना इंडिया वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
इन 6 सुंदरियों ने किया देश का नाम रोशन
फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में जो जीतने वाली कंटेस्टेंट मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. अब तक 6 सुंदरियों ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है. जिनके नाम यहां हैं-
रीता फारिया: रीता फारिया लंदन में मिस वर्ल्ड 1966 का खिताब जीतने वाली पहली मिस इंडिया बनीं. एक साल के बाद उन्होंने मॉडलिंग और फिल्मों से इनकार कर दिया और इसके बजाय मेडिकल की पढ़ाई पर ध्यान दिया. रीता फारिया ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जे.जे. ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की छात्रा थी
ऐश्वर्या राय बच्चन: 1994 में यह खिताब जीतने वाले दूसरी भारतीय ऐश्वर्या राय थीं. 1994 में ऐश्वर्या राय विनर और सुष्मिता रनर अप रही थीं. इसी साल ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड और सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था.
डायना हेडन: 1997 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. डायना हेडन एक एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन होस्ट रह चुकि हैं.
युक्ता मुखी: 1999 में युक्ता मुखी ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपना नाम किया.
प्रियंका चोपड़ा: ग्लोबल आइकन बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
मानुषी छिल्लर: पिछली बार भारत की ओर से मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था. वे 2017 में मिस वर्ल्ड बनी
16 अक्टूबर, 2024 को होने वाली प्रतियोगिता में सभी 29 राज्यों ( दिल्ली सहित ) का प्रतिनिधित्व करने वाली 30 प्रतियोगी भाग लेंगे. राजस्थान की मौजूदा मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता कार्यक्रम के अंत में अपने उत्तराधिकारी को ताज पहनाएंगी. विजेता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 73वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
फेमिना मिस इंडिया 2024: ग्रैंड फिनाले में ताज पहनने उतरेंगी 30 राज्यों की सुंदरियां, मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में पहुंचेगी विजेता |