हैदराबाद : रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी स्टारर मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म डॉन 3 के लिए उनके फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि फिल्म डॉन 3 इस साल नहीं बल्कि अगले साल फ्लोर पर आएगी. फरहान अख्तर की इस एक्शन पैक्ड फिल्म डॉन 3 को लेकर नया अपडेट आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर अपनी इस फिल्म को साल 2025 में इस महीने में शुरू करने जा रहे हैं.
बता दें, फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम बहुत पहले ही शुरू हो चुका है, लेकिन फिल्म अगले साल 2025 में शूटिंग के लिए तैयार की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है. एक्टर और डायरेक्टर फरहान ने कहा है, प्लान तैयार है और इससे पहले फैंस नाराज हों, हम इस फिल्म को जल्द ही अनाउंस करेंगे'. बता दें, इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के नाम का एलान करना भी बाकी है. क्योंकि बीते दिनों जाह्नवी को ठीक कियारा की तरह एक्सेल एंटरटेनमेंट ऑफिस में स्पॉट किया गया था.
रणवीर सिंह ने ली छुट्टी
वहीं, रणवीर सिंह इस साल सितंबर में पिता बनने जा रहे हैं. दीपिका पादुकोण पेट से हैं और वह सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. कहा जा रहा है कि अपनी पत्नी और पहले बच्चे की देखभाल के लिए रणवीर सिंह पैटरनिटी लीव पर जा रहे हैं. फरहान की मानें तो एक्टर अपनी पत्नी और बेटे का पूरी तरह से ख्याल रखने के बाद जुलाई 2025 में डॉन 3 की शूटिंग शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें : WATCH : रणवीर सिंह-कियारा आडवाणी की 'डॉन 3' में जाह्नवी कपूर की एंट्री, आइटम नंबर करेंगी एक्ट्रेस? |