मुंबई: हैदराबाद: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक जूनियर एनटीआर की देवरा आखिरकार 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इसीलिए देवरा के स्पेशल शो में थिएटर फुल रहे. वहीं मेकर्स ने भी दर्शकों को थिएटर में जबरदस्त सरप्राइज देते हुए अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का टीजर दिखाया. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल गया. पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठा और दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
पुष्पा 2 के टीजर को देख उछल पड़े दर्शक
'देवरा' के मेकर्स ने 'पुष्पा 2' का टीजर देवरा की स्क्रीनिंग के बीच दिखाते हुए दर्शकों को जबरदस्त सरप्राइज दिया है, इस सरप्राइज को देखकर दर्शक काफी खुश हुए. सोशल मीडिया पर थिएटर का एक वीडियो वायरल है जिसमें पुष्पा 2 का टीजर सामने आने पर दर्शक झूम उठे और पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठा.
#Pushpa2TheRule
— Allu Arjun fan ikkadaa (@AAFanIkkadaa) September 27, 2024
Gokul Theatre #Pushpa2Teaser 💥🔥 #AlluArjun #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/OeQ5u7hjDX
देवरा ने की जबरदस्त ओपनिंग, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
'देवरा पार्ट 1' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है. साथ ही 'देवरा पार्ट 1' इस साल टॉलीवुड में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. 'देवरा पार्ट 1' ने कल्कि 2898 एडी को भी पछाड़ दिया है. देवरा के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म के तेलुगु वर्जन ने शानदार शुरुआत की है और पहले दिन ₹68.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. तेलुगु में ₹68.6 करोड़, हिंदी: ₹7 करोड़, कन्नड़: ₹30 लाख, तमिल: ₹80 लाख, मलयालम: ₹30 लाख. शुक्रवार को देवरा पार्ट 1 की तेलुगु में कुल 79.56% ऑक्यूपेंसी रही. कुल मिलाकर, देवरा ने भारत में सभी भाषाओं में ₹77 करोड़ का कलेक्शन किया.
देवरा को कोराटाला शिवा ने निर्देशित किया है इसमें जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं और इसमें उन्होंने डबल रोल प्ले किया है. उनके अपोजिट फिल्म में जाह्नवी कपूर है जिन्होंने इस फिल्म में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरूआत की है. देवरा में सैफ अली खान ने विलेन का रोल प्ले किया है उनके कैरेक्टर का नाम भैरा है. फिल्म 27 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.