हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की रॉम-कॉम फिल्म 'फैमिली स्टार' रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. फिल्म कल यानि 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. परसुराम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को गोपी सुंदर ने म्यूजिक दिया है. 'फैमिली स्टार' इंडियन सिनेमा के इतिहास की पहली ऐसी फिल्म बनने जा रही है, जो उरुग्वे में भी रिलीज होगी. फिल्म के रिलीज होने से पहले जानेंगे, फिल्म की पहले दिन की कमाई और इसकी एडवांस बुकिंग के बारे में, साथ ही बताएंगे सेंसर बोर्ड ने फिल्म को कौनसा सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म कितने घंटे की है और आखिर में जानेंगे फिल्म हिंदी में कब और कहां रिलीज होगी.
फैमिली स्टार की ओपनिंग ?
विजय देवरकोंडा और मृणाल की जोड़ी की पहली फिल्म 'फैमिली स्टार' ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई करने जा रही है. फैमिली स्टार ओपनिंग डे पर 15 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है. बता दें, फिल्म में रश्मिका मंदाना का स्पेशल रोल है और खास बात यह है कि कल 5 अप्रैल को विजय की गर्लफ्रेंड रश्मिका के बर्थड पर यह फिल्म रिलीज हो रही है. ऐसे में विजय-रश्मिका के फैंस अपनी इस खूबसूरत और फेवरेट जोड़ी को देखने के लिए थिएटर की ओर दौड़ेंगे.
एडवांस बुकिंग में कमाई
बता दें, बीती 2 अप्रैल को फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी थी. वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग की कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा सामने नहीं आया है.
फिल्म को कौनसा मिला सर्टिफिकेट?
वहीं, 'फैमिली स्टार' को बीते मंगलवार को सेंसर बोर्ड ने पांच कट लगाते हुए यू/अ सर्टिफिकेट थमाया है. फैमिली स्टार में पांच शब्द और एक सीन जिसमें शराब का ज्यादा सेवन है, पर कट लगाया है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 42 मिनट और 20 सेकंड का है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हिंदी में कब रिलीज होगी फिल्म ?
कल 5 अप्रैल को फैमिली स्टार तेलुगू और तमिल में ही वर्ल्डवाइड रिलीज होगी और इसके एक हफ्ते बाद फिल्म हिंदी और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी. वहीं, विजय के हिंदी पट्टी के फैंस इस बात से नाराज हो सकते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फैमिली स्टार के बारे में
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर के साथ-साथ फिल्म में दिव्यांशा कौशिक, अजय घोष, अभिनाया, वसुकी, रोहिणी हट्टागडी और रवि बाबू लीड रोल में हैं. फिल्म को प्रोड्यूसर दिल राजू है. फैमिली स्टार तेलुगू के अलावा हिंदी और तमिल में भी रिलीज होगी.