मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और विवादित यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने अपना एक बेडरूम वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एल्विश के साथ उनके दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया बिस्तर में शर्टलेस पड़े हैं. वहीं, वीडियो में एल्विश यादव बोल रहे हैं गे होना कोई बुरी बात नहीं है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चारों ओर फैल गया है. बताया जा रहा है यह वीडियो देश से बाहर का है.
We already know that 🗣️🏳️🌈 https://t.co/FJHdpfR7Xq pic.twitter.com/qRq7HmV1oW
— 𝐔𝐧𝐢𝐤 𝟐.𝟎 (@Unik_insaan2) August 6, 2024
गे होना बुरी बात नहीं है- एल्विश यादव
बता दें, बिस्तर पर एल्विश और कटारिया दोनों ही शर्टलेस हैं और अगल-बगल में लेटे हुए हैं. वहीं, एल्विश की इस बात ने सबसे ज्यादा शोर मचा दिया है कि गे होना कोई बुरी बात नहीं है, इस वीडियो में एल्विश बोल रहे हैं, हम सोच रहे हैं कि अपना गैंग तैयार कर लें, इसके बाद एल्विश ने अपनी बगल में शर्टलेस पड़े दोस्त कटारिया की तरफ कैमरा किया और कहा कि ये भी गे हो लिया भाई, गे होना बुरी बात नहीं है, लोगों को लगता है कि हम एंटी हैं, लेकिन हम अब हम ओपन हो गये हैं'..
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए 'सिस्टम'
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग से भी तेज फैल रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें, इससे पहले भी एल्विश ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह LGBTQ कम्यूनिटी सपोर्ट करने की बात कर रहे थे. वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्शन की बात करें तो एल्विश के फैंस के लिए यह एक फनी वीडियो है और वहीं, एल्विश का नापसंद करने वालों के लिए यह अश्लील वीडियो है.
ये भी पढे़ं : |