ETV Bharat / entertainment

एल्विश यादव दोस्त लवकेश संग बिस्तर में हुए शर्टलेस, बेडरूम से वीडियो लीक, 'सिस्टम' बोले- गे होना बुरी बात नहीं, ट्रोल - Elvish Yadav and Lovekesh kataria - ELVISH YADAV AND LOVEKESH KATARIA

Elvish Yadav And Lovekesh kataria Bedroom Video Viral: 'सिस्टम' एल्विश यादव का दोस्त लवकेश कटारिया संग बिस्तर से शर्टलेस में वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर एल्विश ने कहा है कि गे होना बुरी बात नहीं.

Elvish Yadav
एल्विश यादव (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 7, 2024, 10:22 AM IST

मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और विवादित यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने अपना एक बेडरूम वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एल्विश के साथ उनके दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया बिस्तर में शर्टलेस पड़े हैं. वहीं, वीडियो में एल्विश यादव बोल रहे हैं गे होना कोई बुरी बात नहीं है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चारों ओर फैल गया है. बताया जा रहा है यह वीडियो देश से बाहर का है.

गे होना बुरी बात नहीं है- एल्विश यादव

बता दें, बिस्तर पर एल्विश और कटारिया दोनों ही शर्टलेस हैं और अगल-बगल में लेटे हुए हैं. वहीं, एल्विश की इस बात ने सबसे ज्यादा शोर मचा दिया है कि गे होना कोई बुरी बात नहीं है, इस वीडियो में एल्विश बोल रहे हैं, हम सोच रहे हैं कि अपना गैंग तैयार कर लें, इसके बाद एल्विश ने अपनी बगल में शर्टलेस पड़े दोस्त कटारिया की तरफ कैमरा किया और कहा कि ये भी गे हो लिया भाई, गे होना बुरी बात नहीं है, लोगों को लगता है कि हम एंटी हैं, लेकिन हम अब हम ओपन हो गये हैं'..

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए 'सिस्टम'

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग से भी तेज फैल रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें, इससे पहले भी एल्विश ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह LGBTQ कम्यूनिटी सपोर्ट करने की बात कर रहे थे. वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्शन की बात करें तो एल्विश के फैंस के लिए यह एक फनी वीडियो है और वहीं, एल्विश का नापसंद करने वालों के लिए यह अश्लील वीडियो है.

ये भी पढे़ं :

WATCH: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने यूट्यूबर एल्विश यादव से 7 घंटे तक की पूछताछ- रिपोर्ट - Elvish Yadav


बिग बॉस OTT 3 में अनिल कपूर ने ली एल्विश यादव की क्लास, 'सिस्टम' ने जोड़े 'झक्कास' एक्टर के आगे हाथ - Bigg Boss OTT 3


मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और विवादित यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने अपना एक बेडरूम वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एल्विश के साथ उनके दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया बिस्तर में शर्टलेस पड़े हैं. वहीं, वीडियो में एल्विश यादव बोल रहे हैं गे होना कोई बुरी बात नहीं है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चारों ओर फैल गया है. बताया जा रहा है यह वीडियो देश से बाहर का है.

गे होना बुरी बात नहीं है- एल्विश यादव

बता दें, बिस्तर पर एल्विश और कटारिया दोनों ही शर्टलेस हैं और अगल-बगल में लेटे हुए हैं. वहीं, एल्विश की इस बात ने सबसे ज्यादा शोर मचा दिया है कि गे होना कोई बुरी बात नहीं है, इस वीडियो में एल्विश बोल रहे हैं, हम सोच रहे हैं कि अपना गैंग तैयार कर लें, इसके बाद एल्विश ने अपनी बगल में शर्टलेस पड़े दोस्त कटारिया की तरफ कैमरा किया और कहा कि ये भी गे हो लिया भाई, गे होना बुरी बात नहीं है, लोगों को लगता है कि हम एंटी हैं, लेकिन हम अब हम ओपन हो गये हैं'..

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए 'सिस्टम'

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग से भी तेज फैल रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें, इससे पहले भी एल्विश ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह LGBTQ कम्यूनिटी सपोर्ट करने की बात कर रहे थे. वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्शन की बात करें तो एल्विश के फैंस के लिए यह एक फनी वीडियो है और वहीं, एल्विश का नापसंद करने वालों के लिए यह अश्लील वीडियो है.

ये भी पढे़ं :

WATCH: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने यूट्यूबर एल्विश यादव से 7 घंटे तक की पूछताछ- रिपोर्ट - Elvish Yadav


बिग बॉस OTT 3 में अनिल कपूर ने ली एल्विश यादव की क्लास, 'सिस्टम' ने जोड़े 'झक्कास' एक्टर के आगे हाथ - Bigg Boss OTT 3


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.