मुंबई: विजयादशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह भारत के सबसे प्रमुख त्यौहारों में से एक है. इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. यह त्यौहार रावण पर भगवान राम की जीत का जश्न मनाता है. इस दिन भगवान राम रावण को मारकर अयोध्या लौटे थे. इस मौके पर हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन एक्टर्स से जिन्होंने फिल्मों में ऐसे विलेन का रोल प्ले किया है जो रावण से प्रेरित हैं.
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर कई बॉलीवुड फिल्मों में हीरो के तौर पर नजर आ चुके हैं. लेकिन अब वे जल्द ही दर्शकों के सामने विलेन बनकर आने वाले हैं. रोहित शेट्टी की सिंघम अगने में अर्जुन नेगेटिव रोल में हैं. इस फिल्म में उनका किरदार रावण से प्रेरित है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें कलयुग के रावण के रूप में उनकी झलक देखने को मिली थी और फैंस ने उनके इस लुक और किरदार को खूब सराहा. लोग अर्जुन को विलेन के रोल में देखने को बेताब हैं. यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है.
अभिषेक बच्चन
रावण से प्रेरित विलेन में अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है. अभिषेक ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. पॉजीटिव रोल के साथ ही दर्शकों ने उन्हें नेगेटिव रोल में भी खूब पसंद किया. वह मणिरत्नम की फिल्म रावण में नेगेटिव रोल में नजर आये थे. फिल्म में उनका किरदार दशानन से मिलता-जुलता था. अभिषेक अपने अभिनय से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रहे.
सैफ अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को हीरो के रूप में दर्शकों ने खूब प्यार दिया है लेकिन नेगेटिव रोल में उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. पिछले साल उन्होंने फिल्म आदिपुरुष में रावण का किरदार प्ले किया था. जिसमें प्रभास, कृति सेनन और सनी सिंह लीड रोल में थे. हालांकि फिल्म को कुछ कारणों की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा लेकिन सैफ अली खान नेगेटिव रोल में छा गए.
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल कई फिल्मों में नेगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं. वह शाहरुख खान स्टारर फिल्म रा.वन में विलेन के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम रा.वन था. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन रामपाल के किरदार को खूब सराहना मिली थी.