ETV Bharat / entertainment

Diwali 2024 Outfits: दिवाली आउटफिट को लेकर हैं कन्फ्यूज, ट्राई करें आलिया से कैटरीना तक इन एक्ट्रेसेस का शानदार लुक - DIWALI 2024 OUTFIT

दिवाली 2024 पर अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि क्या पहनें तो फिक्र ना करें हम आपके लिए कुछ एक्ट्रेसेस के इंस्पिरेशन लुक्स लाए हैं.

Alia Bhatt-Katrin Kaif
आलिया भट्ट-कैटरीना कैफ (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 29, 2024, 7:01 PM IST

हैदराबाद: भारत में दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है और यह त्यौहार खूब सारी खुशियां लेकर भी आता है. इसीलिए पूरे साल हम इस त्यौहार को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. इसी बीच फिल्म इंड्स्ट्री में एक्टर-एक्ट्रेस भी दिवाली का धूमधाम से जश्न मनाते हैं और उनके लुक्स हम देखकर अक्सर सोचते हैं कि काश हम भी इसी तरह दिवाल पर शाइन करें. दिवाली पर सारी तैयारियां परफेक्ट करने के बाद कई बार इस बात का कन्फ्यूजन होता है कि इस खास दिन पर पहनें क्या. लेकिन इतना सोचने की जरुरत नहीं हम आपके लिए आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स के कुछ लुक्स लेकर आए हैं जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं और इन्हें ट्राई कर सकते हैं.

1. कैटरीना कैफ

बेहतरीन एक्टिंग के अलावा कैटरीना का फैशन सेंस भी कमाल का है खासकर ट्रेडिशनल वियर में कैटरीना की स्टाइलिंग देखते ही बनती है. चाहे कोई भी त्यौहार हो अपने ट्रेडिशनल लुक से कैटरीना फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. कैटरीना का लहंगा लुक हो साड़ी लुक दोनों ट्रेडिशनल वियर से आप इंस्पायर हो सकते हैं.

2. आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का ट्रेडिशनल वियर से प्यार तो जगजाहिर है साथ ही उनके लाइट और स्टाइलिश लुक अक्सर लाइमलाइट बटोर लेते हैं. आलिया के इन लुक्स से आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं. जरूरी नहीं कि आपकी साड़ी या लहंगा हेवी हो आप सिंपल प्लेन साड़ी भी हैवी मेकरअप के साथ कैरी कर सकती हैं.

3. अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ट्रेडिशनल वियर में कम ही नजर आती हैं लेकिन उनके कुछ लुक्स ही आपको इंस्पायर करने के लिए काफी हैं. लहंगा और साड़ी के अलावा अनारकली, ए लाइन या सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा भी ट्राई किया जा सकता है. अगर आप इस दिवाली कुछ लाइट और एलिगेंट पहनना चाहती हैं तो सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन होगा इसके लिए आप अनुष्का के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

4. श्रद्धा कपूर

लुक्स की बात हो और श्रद्धा कपूर का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. श्रद्धा अपने हर लुक से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. वहीं अगर बात ट्रेडिशनल वियर की हो तो श्रद्धा का लुक बेस्ट ऑप्शंस में से एक हो सकता है.

5. दीपिका पादुकोण

इस दिवाली अगर आप कुछ हैवी और ब्राइट पहनना चाहती हैं तो दीपिका का ये लुक आपकी मदद कर सकता है. दीपिका का ये पूरा लुक दिवाली के लिए परफेक्ट हैं स्पेशल जो मैरिड हैं उनके लिए. हैवी साड़ी के साथ आप जूड़ा बना सकती हैं और मिनिमल मेकअप करके लाइमलाइट चुरा सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: भारत में दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है और यह त्यौहार खूब सारी खुशियां लेकर भी आता है. इसीलिए पूरे साल हम इस त्यौहार को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. इसी बीच फिल्म इंड्स्ट्री में एक्टर-एक्ट्रेस भी दिवाली का धूमधाम से जश्न मनाते हैं और उनके लुक्स हम देखकर अक्सर सोचते हैं कि काश हम भी इसी तरह दिवाल पर शाइन करें. दिवाली पर सारी तैयारियां परफेक्ट करने के बाद कई बार इस बात का कन्फ्यूजन होता है कि इस खास दिन पर पहनें क्या. लेकिन इतना सोचने की जरुरत नहीं हम आपके लिए आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स के कुछ लुक्स लेकर आए हैं जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं और इन्हें ट्राई कर सकते हैं.

1. कैटरीना कैफ

बेहतरीन एक्टिंग के अलावा कैटरीना का फैशन सेंस भी कमाल का है खासकर ट्रेडिशनल वियर में कैटरीना की स्टाइलिंग देखते ही बनती है. चाहे कोई भी त्यौहार हो अपने ट्रेडिशनल लुक से कैटरीना फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. कैटरीना का लहंगा लुक हो साड़ी लुक दोनों ट्रेडिशनल वियर से आप इंस्पायर हो सकते हैं.

2. आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का ट्रेडिशनल वियर से प्यार तो जगजाहिर है साथ ही उनके लाइट और स्टाइलिश लुक अक्सर लाइमलाइट बटोर लेते हैं. आलिया के इन लुक्स से आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं. जरूरी नहीं कि आपकी साड़ी या लहंगा हेवी हो आप सिंपल प्लेन साड़ी भी हैवी मेकरअप के साथ कैरी कर सकती हैं.

3. अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ट्रेडिशनल वियर में कम ही नजर आती हैं लेकिन उनके कुछ लुक्स ही आपको इंस्पायर करने के लिए काफी हैं. लहंगा और साड़ी के अलावा अनारकली, ए लाइन या सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा भी ट्राई किया जा सकता है. अगर आप इस दिवाली कुछ लाइट और एलिगेंट पहनना चाहती हैं तो सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन होगा इसके लिए आप अनुष्का के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

4. श्रद्धा कपूर

लुक्स की बात हो और श्रद्धा कपूर का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. श्रद्धा अपने हर लुक से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. वहीं अगर बात ट्रेडिशनल वियर की हो तो श्रद्धा का लुक बेस्ट ऑप्शंस में से एक हो सकता है.

5. दीपिका पादुकोण

इस दिवाली अगर आप कुछ हैवी और ब्राइट पहनना चाहती हैं तो दीपिका का ये लुक आपकी मदद कर सकता है. दीपिका का ये पूरा लुक दिवाली के लिए परफेक्ट हैं स्पेशल जो मैरिड हैं उनके लिए. हैवी साड़ी के साथ आप जूड़ा बना सकती हैं और मिनिमल मेकअप करके लाइमलाइट चुरा सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.