हैदराबाद: भारत में दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है और यह त्यौहार खूब सारी खुशियां लेकर भी आता है. इसीलिए पूरे साल हम इस त्यौहार को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. इसी बीच फिल्म इंड्स्ट्री में एक्टर-एक्ट्रेस भी दिवाली का धूमधाम से जश्न मनाते हैं और उनके लुक्स हम देखकर अक्सर सोचते हैं कि काश हम भी इसी तरह दिवाल पर शाइन करें. दिवाली पर सारी तैयारियां परफेक्ट करने के बाद कई बार इस बात का कन्फ्यूजन होता है कि इस खास दिन पर पहनें क्या. लेकिन इतना सोचने की जरुरत नहीं हम आपके लिए आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स के कुछ लुक्स लेकर आए हैं जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं और इन्हें ट्राई कर सकते हैं.
1. कैटरीना कैफ
बेहतरीन एक्टिंग के अलावा कैटरीना का फैशन सेंस भी कमाल का है खासकर ट्रेडिशनल वियर में कैटरीना की स्टाइलिंग देखते ही बनती है. चाहे कोई भी त्यौहार हो अपने ट्रेडिशनल लुक से कैटरीना फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. कैटरीना का लहंगा लुक हो साड़ी लुक दोनों ट्रेडिशनल वियर से आप इंस्पायर हो सकते हैं.
2. आलिया भट्ट
आलिया भट्ट का ट्रेडिशनल वियर से प्यार तो जगजाहिर है साथ ही उनके लाइट और स्टाइलिश लुक अक्सर लाइमलाइट बटोर लेते हैं. आलिया के इन लुक्स से आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं. जरूरी नहीं कि आपकी साड़ी या लहंगा हेवी हो आप सिंपल प्लेन साड़ी भी हैवी मेकरअप के साथ कैरी कर सकती हैं.
3. अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ट्रेडिशनल वियर में कम ही नजर आती हैं लेकिन उनके कुछ लुक्स ही आपको इंस्पायर करने के लिए काफी हैं. लहंगा और साड़ी के अलावा अनारकली, ए लाइन या सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा भी ट्राई किया जा सकता है. अगर आप इस दिवाली कुछ लाइट और एलिगेंट पहनना चाहती हैं तो सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन होगा इसके लिए आप अनुष्का के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
4. श्रद्धा कपूर
लुक्स की बात हो और श्रद्धा कपूर का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. श्रद्धा अपने हर लुक से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. वहीं अगर बात ट्रेडिशनल वियर की हो तो श्रद्धा का लुक बेस्ट ऑप्शंस में से एक हो सकता है.
5. दीपिका पादुकोण
इस दिवाली अगर आप कुछ हैवी और ब्राइट पहनना चाहती हैं तो दीपिका का ये लुक आपकी मदद कर सकता है. दीपिका का ये पूरा लुक दिवाली के लिए परफेक्ट हैं स्पेशल जो मैरिड हैं उनके लिए. हैवी साड़ी के साथ आप जूड़ा बना सकती हैं और मिनिमल मेकअप करके लाइमलाइट चुरा सकती हैं.