हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवारा पार्ट 1 में व्यस्त है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखेगीं. इसके अलावा आरआरआर स्टार वॉर 2 में नजर आएगें. उनकी बैक टू बैक फिल्मों के बीच जूनियर एनटीआर से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खबर है कि वह हाय नन्ना के डायरेक्टर शौरयुव के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. इन अफवाहों पर अब, डायरेक्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
शौरयुव ने जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म बनाने वाली अफवाहों को खारिज किया है. एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने इन अफवाहों पर सफाई दी है. इंटरव्यू में डायरेक्टर से सवाल किया गया कि क्या वे किसी फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए जूनियर एनटीआर से कॉन्टेक्ट किए थे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है. ये बस अफवाह है. मुझे यह भी नहीं पता कि ये अफवाहें कैसे शुरू हुईं. लेकिन ये अफवाहें गलत है. शौरयुव ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'काश यह भी सच होता. मैं चाहता हूं कि यह एक दिन सच हो.'
शौरयुव एक डेब्यूटेंट डायरेक्टर हैं. उन्होंने 2023 में साउथ एक्टर नानी, मृणाल ठाकुर के साथ 'हाय नन्ना' के साथ डेब्यू किया. रोमांटिक ड्रामा में नानी ने एक सिंगल फादर की भूमिका निभाई थी. वह बीमारी से जूझ रहे अपने बच्चे की देखभाल करते हैं. मृणाल ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जो एक्सीडेंट में अपना याददाश्त खो बैठती हैं. फिल्म को थिएटर और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.