ETV Bharat / entertainment

डायरेक्टर संगीत सिवन का 61 की उम्र में निधन, इन सेलेब्स ने जताया शोक - Sangeeth Sivan Passes Away

Sangeeth Sivan Passes Away: मलयालम और हिंदी फिल्मों के निर्देशक संगीत सिवन का 61 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया.

Sangeeth Sivan
संगीत सिवन (instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 8:31 PM IST

मुंबई: मलयालम और हिंदी फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक संगीत सिवन का 61 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने मोहनलाल के साथ उनकी मलयालम फिल्मों में काम किया था और 'जोर', 'क्या कूल हैं हम', 'दीवाना 2' और 'यमला पगला' जैसी हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन किया था. सिवन को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने 8 मई को अंतिम सांस ली.

इन सेलेब्स ने जताया दुख

निर्देशक के साथ काम कर चुके एक्टर रितेश देशमुख ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए एक नोट पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'यह जानकर बहुत दुख हुआ कि संगीत सिवन सर अब नहीं रहे. क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी मनी के लिए उन्हें जितना धन्यवाद दूं उतना कम है, वे बहुत अच्छे इंसान थे. उनके परिवार और प्रियजनों, उनकी पत्नी, बच्चों, भाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. रेस्ट इन ग्लोरी.. दा'. वहीं एक्टर तुषार कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सिवन के निधन पर दुख जताया है.

इन फिल्मों का किया निर्देशन

संगीत सिवन फोटोग्राफर और सिनेमैटोग्राफर सिवन के सबसे बड़े बेटे और संतोष सिवन और संजीव सिवन के भाई थे. उन्होंने रघुवरन और सुकुमारन स्टारर क्राइम फिल्म 'व्यूहम' लिखी और निर्देशित की. उन्होंने मोहनलाल के साथ तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया - 'योद्धा', 'गंधर्वम' और 'निर्णयम'. उन्होंने 'चुरा लिया है तुमने', 'क्या कूल हैं हम', 'अपना सपना मनी मनी' जैसी बॉलीवुड फिल्में भी बनाईं. उन्होंने 'यमला पगला दीवाना 2' से कमबैक किया.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मलयालम और हिंदी फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक संगीत सिवन का 61 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने मोहनलाल के साथ उनकी मलयालम फिल्मों में काम किया था और 'जोर', 'क्या कूल हैं हम', 'दीवाना 2' और 'यमला पगला' जैसी हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन किया था. सिवन को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने 8 मई को अंतिम सांस ली.

इन सेलेब्स ने जताया दुख

निर्देशक के साथ काम कर चुके एक्टर रितेश देशमुख ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए एक नोट पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'यह जानकर बहुत दुख हुआ कि संगीत सिवन सर अब नहीं रहे. क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी मनी के लिए उन्हें जितना धन्यवाद दूं उतना कम है, वे बहुत अच्छे इंसान थे. उनके परिवार और प्रियजनों, उनकी पत्नी, बच्चों, भाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. रेस्ट इन ग्लोरी.. दा'. वहीं एक्टर तुषार कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सिवन के निधन पर दुख जताया है.

इन फिल्मों का किया निर्देशन

संगीत सिवन फोटोग्राफर और सिनेमैटोग्राफर सिवन के सबसे बड़े बेटे और संतोष सिवन और संजीव सिवन के भाई थे. उन्होंने रघुवरन और सुकुमारन स्टारर क्राइम फिल्म 'व्यूहम' लिखी और निर्देशित की. उन्होंने मोहनलाल के साथ तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया - 'योद्धा', 'गंधर्वम' और 'निर्णयम'. उन्होंने 'चुरा लिया है तुमने', 'क्या कूल हैं हम', 'अपना सपना मनी मनी' जैसी बॉलीवुड फिल्में भी बनाईं. उन्होंने 'यमला पगला दीवाना 2' से कमबैक किया.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.