हैदराबाद: जूनियर एनटीआर और कोराताला शिवा की लंबे समय से प्रतीक्षित एक्शन पैक्ड ड्रामा 'देवरा: पार्ट 1' सिनेमाघरों में आ गई है. अगल-अगल शहरों में फिल्म का धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया है. रिलीज से पहले जहां, सिनेमाघरों के बाहर आतिशबाजी के साथ फिल्म का स्वागत किया गया है, वहीं, थिएटर के अंदर ने सीटियां और तालियां बजाकर फिल्म पर प्यार लुटाया. सोशल मीडिया पर अलग-अलग शहरों से देवरा के ग्रैंड रिलीज सेलिब्रेशन के वीडियो सामने आए हैं. आइए आपको भी दिखाए एक झलक...
'देवरा: पार्ट 1' रिलीज सेलिब्रेशन का वीडियो...
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर देवरा सेलिब्रेशन के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में एक बुजुर्ग महिला, जो जूनियर एनटीआर की फैन है, वह एक्टर के पोस्टर पर तिलक लगाती हुई नजर आ रही है. जूनियर एनटीआर के पोस्टर के सामने मिठाइयों का भोग भी लगाया गया है. एक अन्य तस्वीरों में काफी सारे केक ही देखी जा सकती है.
We love u annaya @tarak9999 #DevaraCelebrations pic.twitter.com/GJa3kKwOmB
— #DEVARA Day (@ntr4us) September 26, 2024
एक एक्स यूजर ने अलग-अलग शहरों में लगे जूनियर एनटीआर के लगे होल्डिंग्स का कोलाज शेयर किया है. इससे यह अंदाज लगाया जा सकता है कि फैंस एक्टर की फिल्म की रिलीज को लेकर कितना उत्साहित थे.
Crash ka baap NTR🔥#DevaraOnSep27th#DevaraCelebrations pic.twitter.com/PrizwJyLeG
— Naga NTR (@RaghavaNagesh) September 26, 2024
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बड़े पैमाने पर जश्न मनाया गया. एक फैन ने शहर से कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'वे 2 साल बाद जूनियर एनटीआर को बड़े पर्दे पर देखने जा रहे हैं. हाइप असली है'. पोस्ट के वीडियो में एक्टर का बड़ा होल्डिंग देखा जा सकता है. इसे फैंस ने फूलों की बड़ी-बड़ी मालाओं और झालरों से सजाया है.
Massive celebrations going on Andhra & Telangana ❤️🔥🥵🥵🐦🔥 They are going to witness #JrNTR on big screen after 2 years 💥 hype is real…#Devara #DevaraCelebrations #DevaraStorm pic.twitter.com/OIwIP8Aavh
— Itz_Prasanna (@prasanna_dbc) September 26, 2024
थिएटर्स के अंदर से भी कई सारे वीडियो सामने आए हैं. फिल्म में जूनियर एनटीआर की शानदार एंट्री पर फैंस ने जमकर तालियां और सीटियां बजाई. इस खास पल को थिएटर में बैठे लोगों ने फटाफट अपने कैमरे में कैद किया.
#Devara Ballari cutout that MOON 🌒 🥵🥵🔥🔥💥💥@DevaraMovie #DevaraBallari#DevaraCelebrations #Devara#DevaraOnSep27th pic.twitter.com/bFKwjplbVP
— BallariNTRfans (@BallariNfans) September 26, 2024
Ala Sudarshan lo Tarak-Anirudh-Koratala vijrubhanam choodadam jarigindi- NTR FANS COLLAR EGGERSKONDI ME ODI PERFORMANCE KI
— Arun Kumar (@ArunKum02326676) September 27, 2024
Asusual ga bakkodu iragadeesadu…
Devara-Both high and lows unnai as it’s divided into two parts.#Devara #sudharshan35mm #DevaraCelebrations @tarak9999 pic.twitter.com/BQLInNWWX9
जूनियर एनटीआर 6 साल के बाद सोलो फिल्म कर रहे हैं. कोराताला शिवा की निर्देशित फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, चैत्रा राय और श्रुति मराठे जैसे कलाकार शामिल है. फिल्म में सैफ ने विलेन का किरदार निभाया है.