मुंबई: टॉलीवुड एक्टर जूनियर एनटीआर को उनके फैंस यंग टाइगर कहकर बुलाते हैं. हाल ही में एनटीआर ने अपनी अकपमिंग फिल्म देवरा की शूटिंग पूरी की. आरआरआर से दुनियाभर के दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने वाले एक्टर इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में उनकी टीम की तरफ से खबर आई है कि उन्हें कलाई में चोट लग गई है. कई दिनों पहले जिम में वर्कआउट करते समय एनटीआर की बाईं कलाई में हल्की मोच आ गई थी. जिसके बाद एहतियात के तौर पर उन्हें प्लास्टर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. हालांकि, चोट के बावजूद उन्होंने अपनी शूटिंग और डेली रूटीन जारी रखा और कल रात अपनी आगामी फिल्म देवरा की शूटिंग भी पूरी की. इससे यह साबित होता है कि एनटीआर अपने काम के लिए कितने समर्पित हैं.
चोट के बावजूद पूरी की देवरा की शूटिंग
हाल ही में जूनियर एनटीआर की टीम ने बयान में कहा, 'एनटीआर को कुछ दिन पहले जिम में कसरत करते समय अपनी बाईं कलाई में मामूली मोच आ गई थी. एहतियात के तौर पर उनके हाथ को प्लास्टर से कवर किया गया है. चोट के बावजूद एनटीआर ने कल रात देवरा की शूटिंग पूरी कर ली है और अब वे ठीक हो रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- अभी-अभी देवरा पार्ट 1 के लिए अपना आखिरी शॉट पूरा किया है. वाह यह कितना शानदार सफर रहा है. मुझे ये शानदार टीम हमेशा याद रहेगी, 27 सितंबर का मुझे बेसब्री से इंतजार है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर पिछली बार राजामौली की फिल्म आरआरआर में नजर आए थे वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में देवरा पार्ट 1, वॉर 2 और एनटीआर 31 है.