हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा पार्ट 1' की रिलीज में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं. जूनियर एनटीआर के फैंस को फिल्म देवरा पार्ट 1 का बेसब्री से इंतजार है. आज 10 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. देवरा पार्ट 1 के मेकर्स ने ट्रेलर के टाइम का भी खुलासा कर दिया है. वहीं, देवरा पार्ट 1 ओवरसीज में एडवांस बुकिंग में धमाका कर रही है. देवरा पार्ट 1 ने प्री-सेलिंग में इतिहास रच दिया है.
ट्रेलर की रिलीज से पहले किया कारनामा
देवरा पार्ट 1 के मेकर्स ने आज 10 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले जूनियर एनटीआर के फैंस के एक्साइमेंट लेवल को और बढ़ाने का काम किया है. देवरा पार्ट 1 के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि देवरा पार्ट 1 इंडियन सिनेमा के इतिहास में नॉर्थ अमेरिका में प्री-सेल्स में सबसे तेज 1 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. देवरा पार्ट 1 के मेकर्स ने यह जानकारी शेयर कर अपने पोस्ट मे क्या लिखा है आइए जानते हैं.
देवरा पार्ट 1 ने रचा इतिहास
देवरा पार्ट 1 के मेकर्स ने लिखा है, वह लाल समंदर में हर पार्ट में मिल रहा है, देवरा अपने ट्रेलर रिलीज से पहले नॉर्थ अमेरिका में प्री-सेल्स में सबसे तेज 1 मिलियन डॉलर हिट करने वाली फिल्म बन गई है, देवरा यूएसए बॉक्स ऑफिल दंडयात्रा'. बता दें, देवरा पार्ट 1 आगामी 27 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. फिल्म को कोराताला शिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में होंगी और वहीं, सैफ अली खान फिल्म में विलेन के रोल में होंगे.
ये भी पढ़ें : |